आंध्र प्रदेश सरकार राजधानी के विकास के लिए केंद्र से बात करेगी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 01:15 IST2021-11-12T01:15:28+5:302021-11-12T01:15:28+5:30

Andhra Pradesh government will talk to the Center for the development of the capital | आंध्र प्रदेश सरकार राजधानी के विकास के लिए केंद्र से बात करेगी

आंध्र प्रदेश सरकार राजधानी के विकास के लिए केंद्र से बात करेगी

अमरावती, 11 नवंबर आंध्र प्रदेश सरकार राज्य के लिए तीन राजधानियों के प्रस्ताव के मद्देनजर राजधानी शहर के लिए ‘‘संशोधित आवश्यकताओं’’ को लेकर केंद्र के साथ नए सिरे से बात करेगी।

राज्य आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी के विकास के लिए खर्चे के वास्ते निधि उपलब्ध कराने के लिए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून 2014 में संशोधन की मांग कर रहा है।

राज्य सरकार 14 नवंबर को तिरुपति में होने वाली दक्षिणी मंडल परिषद (एसजेडसी) की बैठक में इस मुद्दे को उठा सकती है।

एसजेडसी के बैठक के एजेंडा पत्र में कहा गया है, ‘‘आंध्र प्रदेश सरकार ने राजधानी शहर के विकास में हुई अनियमितताओं के लिए चल रही जांच के मद्देनजर अनुरोध किया है कि राजधानी शहर की आवश्यकताओं का वैज्ञानिक तरीके से आकलन किया जाए और भारत सरकार से राजधानी शहर के लिए संशोधित आवश्यकताओं को लेकर बात की जाएगी।’’

राज्य सरकार ने इस साल फरवरी में केंद्र को बताया था कि ‘‘शासन की तीन सीटें’’ होगी। अमरावती मेटोपोलिटन रीजनल अथॉरिटी एरिया विधायी राजधानी होगी, विशाखापत्तनम मेट्रोपोलिटन रीजनल अथॉरिटी एरिया कार्यकारी राजधानी होगी और कुरनूल मेट्रोपोलिटन रीजनल अथॉरिटी एरिया न्यायिक राजधानी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government will talk to the Center for the development of the capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे