आंध्र प्रदेश सरकार ने अदालत को 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी

By भाषा | Updated: May 27, 2021 13:58 IST2021-05-27T13:58:43+5:302021-05-27T13:58:43+5:30

Andhra Pradesh government informs court to postpone class 10 examination | आंध्र प्रदेश सरकार ने अदालत को 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी

आंध्र प्रदेश सरकार ने अदालत को 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी

अमरावती, 27 मई आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित कर रही है। यह परीक्षा जून के पहले हफ्ते में होनी थी।

सरकार ने उच्च न्यायालय में यह जानकारी दी। अदालत कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे कुछ अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

इससे पहले सरकार ने कहा था कि वह ‘‘छात्रों के भविष्य की रक्षा करने के लिए’’ परीक्षाएं कराएगी।

उच्च न्यायालय में जब याचिका सुनवाई के लिए आयी तो सरकार ने अपना रुख बदल लिया और कहा कि वह परीक्षा स्थगित कर रही है।

सरकार ने अदालत को बताया, ‘‘हम जुलाई में फिर स्थिति की समीक्षा करेंगे और फैसला लेंगे।’’

अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तारीख तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government informs court to postpone class 10 examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे