अमरावती (आंध्र प्रदेश), 31 जुलाई आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को उन छह मजदूरों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की जिनकी मौत गुंटुर जिले में झींगा पालन केंद्र में आग लगने से हो गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी इस घटना से स्तब्ध हैं और राहत की घोषणा की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से झींगा पालन केंद्र के प्रबंधन से मृतकों के परिजनों को और मुआवजा दिलाने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए मजदूर पड़ोसी ओडिशा राज्य के रहने वाले थे।
शुरुआत में माना जा रहा था कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ लेकिन बाद में फॉरेंसिक जांच में पता चला कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई क्वाइल रसायन से भरे बोरियों पर गिरने से आग लगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।