आंध्र प्रदेश सरकार ने न्यायाधीशों के लिए ‘लिमोज़ीन’ खरीदने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 16:26 IST2021-03-26T16:26:28+5:302021-03-26T16:26:28+5:30

Andhra Pradesh government allows 'limousine' to be bought for judges | आंध्र प्रदेश सरकार ने न्यायाधीशों के लिए ‘लिमोज़ीन’ खरीदने की अनुमति दी

आंध्र प्रदेश सरकार ने न्यायाधीशों के लिए ‘लिमोज़ीन’ खरीदने की अनुमति दी

अमरावती, 26 मार्च आंध्र प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के इस्तेमाल करने के लिए ‘लिमोज़ीन’ (कार) खरीदने की अनुमति दे दी है।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार रात साढ़े छह करोड़ रुपये के 20 ‘किआ कार्निवल प्रीमियम’ वाहनों की खरीद की अनुमति भी दे दी है। एक ‘लिमोज़ीन’ की कीमत 31.50 लाख रुपये है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पत्र लिखने के कुछ ही घंटों बाद उसने अनुमति दे दी और इसके लिए 6.30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी आवंटित कर दिया।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में अभी एक मुख्य न्यायाधीश और एक रजिस्ट्रार जनरल सहित 19 न्यायाधीश है। यह ‘लिमोज़ीन’ इनके इस्तेमाल के लिए ही है।

सूत्रों ने बताया कि कोष की कमी के बावजूद सरकार ने उच्च न्यायालय को छूट देने का फैसला किया। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे निर्देश दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government allows 'limousine' to be bought for judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे