आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिये सोरेन की आलोचना की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:06 IST2021-05-07T20:06:14+5:302021-05-07T20:06:14+5:30

Andhra Pradesh Chief Minister criticizes Soren for targeting Prime Minister | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिये सोरेन की आलोचना की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिये सोरेन की आलोचना की

अमरावती, सात मई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिये शुक्रवार को झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन की आलोचना की।

रेड्डी ने सोरेन के उस ट्वीट की आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उन्होंने केवल ''मन की बात'' की। बेहतर होता कि वह काम की बात करते।

सोरेन ने झारखंड में कोविड-19 हालात को लेकर प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया था।

रेड्डी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''प्रिय हेमंत सोरेन, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन एक भाई के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे बीच चाहे जितने मतभेद हों, इस स्तर की राजनीति से हमारा राष्ट्र केवल कमजोर ही होगा।''

मुख्यमंत्री ने लिखा, ''कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में यह समय किसी पर उंगली उठाने का नहीं बल्कि साथ मिलकर महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये हमारे प्रधानमंत्री के खड़े होने का है।''

मोदी ने बृहस्पतिवार को झारखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके राज्यों में कोविड-19 हालात के बारे में बात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Chief Minister criticizes Soren for targeting Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे