Andhra Pradesh: अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर हुई बात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2024 08:43 AM2024-03-08T08:43:42+5:302024-03-08T08:51:15+5:30

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने अमित शाह से मुलाकात की।

Andhra Pradesh: Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan met Amit Shah, discussed alliance in Lok Sabha and Assembly elections | Andhra Pradesh: अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर हुई बात

फाइल फोटो

Highlightsचंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की तीनों नेताओं के बीच आंध्र के विधानसभा और साथ में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर बात हुईबैठक में चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे

नई दिल्ली/अमरावती: भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाने की अटकलों के बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने बीते गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। जानकारी के अनुसार कयास लग रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा के भी चुनाव हो सकते हैं। 

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चंद्रबाबू नायडू बीते गुरुवार को भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद हैदराबाद से विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे। उसके साथ अमित शाह के साथ हुई वार्ता में अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण भी शामिल हुए। बातचीत के मामले में एक टीडीपी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ''आंध्र के दोनों नेता एक साथ अमित शाह के आवास पर गए और वहां पर गठबंधन के लिए बातचीत शुरू की। इस बैठक में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। 

खबरों के मुताबित शाह और दोनों नेताओं की बैठक में कमोबेश यह तय हो गया है कि आंध्र में भाजपा टीडीपी-जनसेना गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। नायडू और पवन कल्याण ने अमित शाह से उन सीटों और निर्वाचन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां से भाजपा आंध्र प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती है। इस मामले में एक या दो दिन में और अधिक स्पष्टता आ जाएगी। फिलहाल बातचीत जारी रखने के लिए टीडीपी और जनसेना दोनों प्रमुख शुक्रवार को भी दिल्ली में ही रहेंगे।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ होते हैं। भाजपा के साथ चल रही बातचीत का विवरण साझा करते हुए टीडीपी नेता ने कहा कि भाजपा ने आंध्र में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा की पांच सीटें और विधानसभा की एक दर्जन सीटें मांगी हैं। टीडीपी नेता ने कहा, "नायडू को बीजेपी को पांच लोकसभा सीटें देने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा को आठ से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं हैं।"

इसके साथ ही टीडीपी नेता ने कहा कि अगर भाजपा के साथ गठबंधन सफल होता है, तो तीनों दल एक साझा चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगे, जो कि तिरुपति या अमरावती में एक सार्वजनिक बैठक में किए जाने की होगा।

Web Title: Andhra Pradesh: Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan met Amit Shah, discussed alliance in Lok Sabha and Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे