आंध्र प्रदेश: बिजली के खंभे से टकराई ऑटो रिक्शा, 5 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 3, 2019 04:16 IST2019-06-03T04:16:57+5:302019-06-03T04:16:57+5:30
स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में पहुंचाया, जहां से उन्हें नरसीपट्टनम क्षेत्र के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

आंध्र प्रदेश: बिजली के खंभे से टकराई ऑटो रिक्शा, 5 लोगों की मौत
विशाखापत्तनम में रविवार को एक ऑटो रिक्शा बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टक्कर होने से बिजली की तार वाहन पर गिर गई, जिसके बाद पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।
ऑटोरिक्शा चिंतापल्ले की ओर जा रही थी, जब चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकरायी, जिससे ऊपर की तार टूट कर गिर गई। घटना में पांच की मौत करंट लगने से हो गई जबकि कुछ बिजली के झटके की वजह से घायल होकर बाहर गिर गये।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में पहुंचाया, जहां से उन्हें नरसीपट्टनम क्षेत्र के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।