आंध्र सरकार ने कोविड टीके का स्टाक नहीं होने की बात कही : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: April 16, 2021 21:46 IST2021-04-16T21:46:32+5:302021-04-16T21:46:32+5:30

Andhra government has spoken of no stock of Kovid vaccine: Chief Minister writes letter to Prime Minister | आंध्र सरकार ने कोविड टीके का स्टाक नहीं होने की बात कही : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

आंध्र सरकार ने कोविड टीके का स्टाक नहीं होने की बात कही : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

अमरावती, 16 अप्रैल आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके पास कोविड टीके का कोई भंडार नहीं बचा है, जब​​कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि 60 लाख खुराक तुरंत राज्य में भेजी जाए।

शुक्रवार को कोरोना वायरस टीके की केवल 4,300 खुराकें ही दी जा सकी क्योंकि भंडार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने नौ अप्रैल को लिखे पत्र में आंध्र प्रदेश में (12 और 13 अप्रैल को) टीके की 6.4 लाख खुराक भेजने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

एक हफ्ते के भीतर उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान्, मैं आपसे स्वास्थ्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को मेरे राज्य में कोविड टीके की 60 लाख खुराक की आपूर्ति करने का निर्देश देने के लिए अनुरोध करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अगले तीन सप्ताह में 45 वर्ष से ऊपर की सभी आबादी को टीका लगाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra government has spoken of no stock of Kovid vaccine: Chief Minister writes letter to Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे