कोरोना वायरस के संबंध सरकारी अधिकारियों से पूछे थे सवाल, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 29, 2020 04:16 PM2020-04-29T16:16:42+5:302020-04-29T16:16:42+5:30

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं. इनमें 15 कोविड-19 मरीजों का सफल इलाज करके घर भेजा जा चुका है.

Andaman Journalist Arrested for Claiming 'Quarantine for Phone Contact with COVID Patients' | कोरोना वायरस के संबंध सरकारी अधिकारियों से पूछे थे सवाल, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपत्रकार जुबैर अहमद को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई हैजुबैर अहमद ने ट्वीट किया था कि कोविड-19 के मरीजों से फोन पर बात करने पर परिवारों को घर में क्यों पृथक-वास में भेजा गया

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में एक जाने-माने पत्रकार को पुलिस की तार्किकता पर कथित तौर पर सवाल उठाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन परिवारों को भी घर में आइसोलेट कर दिया है, जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने परिवार के सदस्य से फोन पर बातचीत की थी।

जुबैर अहमद पर ‘अफवाह’ फैलाने समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। अहमद ’लाइट ऑफ अंडमान’ के संपादक है। यह एक साप्ताहिक समाचार पत्र है जो अब ऑनलाइन प्रकाशित होता है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्हें दक्षिणी अंडमान जिले के बैंबूफ्लैट पुलिस थाने में 27 अप्रैल को ट्वीट के सबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्हें अबेरदीन पुलिस थाने में ले जाया गया जहां उन्हें रात में हवालात में रखा गया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को टैग करते हुए सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ क्या कोई मुझे यह स्पष्ट कर सकता है कि कोविड-19 के मरीजों से फोन पर बात करने पर परिवारों को घर में क्यों पृथक-वास में भेजा गया।’’

वहीं, एक अन्य ट्वीट में इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘‘ कोविड-19 की वजह से पृथक किए गए लोगों से अपील है कि वह अपने परिचित से फोन पर बात न करें। फोन कॉल के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें पृथक किया जा रहा है।’’ मंगलवार को अहमद को अदालत में पेश किया गया, जहां दोपहर में उन्हें जमानत मिल गई। 

Web Title: Andaman Journalist Arrested for Claiming 'Quarantine for Phone Contact with COVID Patients'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे