केबीसी में विशेषज्ञ बनकर आएंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

By भाषा | Published: December 5, 2020 03:50 PM2020-12-05T15:50:39+5:302020-12-05T15:50:39+5:30

Anand Kumar, the founder of Super 30, will become an expert in KBC | केबीसी में विशेषज्ञ बनकर आएंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

केबीसी में विशेषज्ञ बनकर आएंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

पटना, पांच दिसंबर सुपर 30 के संस्थापक और मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सोमवार को आने वाले एपिसोड में विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे।

सुपर 30 ने एक बयान में कहा कि केबीसी के 51वें, 61वें और 62वें एपिसोड में वह विशेषज्ञ के रूप में शिरकत करेंगे।

इस शो के प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं और इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों की मदद के लिए प्रत्येक एपिसोड में एक विशेषज्ञ भी होते हैं, जो एक लाइफलाइन के तहत प्रत्येक प्रतिभागी के एक सवाल का जवाब दे सकते हैं।

आनंद कुमार 2017 में केबीसी में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए थे और उन्होंने 25 लाख रुपये जीते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand Kumar, the founder of Super 30, will become an expert in KBC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे