संभल में गोदाम में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

By भाषा | Updated: March 12, 2021 13:44 IST2021-03-12T13:44:04+5:302021-03-12T13:44:04+5:30

An elderly woman died after a fire broke out in a warehouse in Sambhal | संभल में गोदाम में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

संभल में गोदाम में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

संभल (उप्र) 12 मार्च उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक व्यापारी के गोदाम में आग लग जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि लाखों रुपये का सामान जल गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बहजोई कस्बे में अनुराग वार्ष्णेय का नया बाजार में नीचे गोदाम और ऊपर मकान है।

उन्होंने बताया कि अनुराग एल्युमिनियम के दरवाजे और सीलिंग मेटेरियल का व्यापार करता है । उन्होंने बताया कि आज सुबह उसके गोदाम में आग लग गई जो दूसरे मंजिल पर घर तक पहुंच गयी ।

उन्होंने बताया क़ि आग से व्यापारी की मां सरोज देवी (65) झुलस गयी और उनकी मौत हो गयी ।

क्षेत्राधिकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अनुमान है और आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से दुकान में काफी माल जल गया है और लाखों का नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An elderly woman died after a fire broke out in a warehouse in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे