माला अडिगा को बाइडन की पत्नी का नीति निदेशक बनाए जाने से उडुपी जिले के उनके गांव में खुशी का माहौल

By भाषा | Published: November 22, 2020 06:05 PM2020-11-22T18:05:32+5:302020-11-22T18:05:32+5:30

An atmosphere of happiness in his village in Udupi district, making Mala Adiga the policy director of Biden's wife | माला अडिगा को बाइडन की पत्नी का नीति निदेशक बनाए जाने से उडुपी जिले के उनके गांव में खुशी का माहौल

माला अडिगा को बाइडन की पत्नी का नीति निदेशक बनाए जाने से उडुपी जिले के उनके गांव में खुशी का माहौल

मंगलुरु, 22 नवंबर अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की नीति निदेशक के रूप में माला अडिगा की नियुक्ति से उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक के काक्कुंजे गांव में खुशी का माहौल है।

वह पूर्ववर्ती अविभाजित दक्षिण कन्नड़ जिला के निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक लिमिटेड के संस्थापक के सूर्यनारायण अडिगा और 2008 में मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाले अरविंद अडिगा के परिवार से हैं।

माला अडिगा की बुआ निर्मला उपाध्याय ने कुंडापुर में संवाददाताओं से कहा कि माला एक स्नेही और प्यारी लड़की है। निर्मला उनके पिता की बड़ी बहन हैं।

निर्मला ने कहा कि वह रिश्तों को बहुत बढ़िया से निभाती हैं और भारत में मजबूती से अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं।

निर्मला (87) ने कहा कि माला ने शनिवार को व्हाइट हाउस में वरिष्ठ कर्मचारी बनाए जाने की खबर साझा करने के लिए उन्हें फोन किया था।

उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दी है।

माला के पिता डॉ. रमेश अडिगा (84) तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।

जब वह 25 साल के थे, तो वे अमेरिका चले गए थे।

माला की माँ जया अडिगा ने वेल्लोर में चिकित्सा की पढ़ाई की थी।

निर्मला ने 2019 में बेंगलुरू में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान माला से मुलाकात को याद किया।

निर्मला ने तब नवंबर 2019 में अपनी बेटी सुजाता नक्कतैया और परिवार के साथ बेंगलुरु की यात्रा की थी।

माला अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पति चार्ल्स और बेटी आशा के साथ बेंगलुरु आई थीं।

वह सात साल पहले कुंडापुर आई थीं और उन्हें वहाँ का समुद्र तट काफी पसंद आया था।

उन्होंने काक्कुंजे मंदिर में पूजा अर्चना की थी और वह बबेरियानाकट्टे में अपने पैतृक घर भी गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An atmosphere of happiness in his village in Udupi district, making Mala Adiga the policy director of Biden's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे