बारामूला जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 24, 2021 00:11 IST2021-10-24T00:11:43+5:302021-10-24T00:11:43+5:30

An associate of terrorists arrested in Baramulla district | बारामूला जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 23 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार एवं अन्य आपत्ति जनक सामग्री बरामद की।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने किचामा में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान किचामा के निवासी फारूक अहमद मलिक के रूप में हुई है।

प्रवक्ता के अनुसार उसके पास से एक चीनी हथगोला, दो पिस्तौल मैगजीन और पिस्तौल की 16 गोलियां समेत अभियोजन योग्य सामग्री मिली।

पुलिस के अनुसार मलिक श्रकवारा क्रीरी के सक्रिय आतंकवादी हिलाल अहमद शेख के संपर्क में था और उसे खतरनाक सामान पहुंचाकर उसकी सहायता कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An associate of terrorists arrested in Baramulla district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे