राजस्थान पुलिस का एक एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:30 IST2020-12-07T19:30:12+5:302020-12-07T19:30:12+5:30

राजस्थान पुलिस का एक एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
कोटा (राजस्थान), सात दिसंबर राजस्थान के बारां जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को एक ट्रांसपोर्टर से कथित रूप से 15,000 रूपये रिश्वत लेने को लेकर एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार एएसआई हीराचंद धोबी (47) को अतरू शहर में स्थानीय अदालत के समीप रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वह जिले के अतरू थाना क्षेत्र में कुंजेड चौकी पर तैनात थे।
बूंदी के पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) तरूणकांत सोमानी ने बताया कि अतरू के दीपक यादव ने पिछले सप्ताह ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी।
अधिकारियों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में तलाशी के दौरान उनके सरकारी आवास से बिना लेखा जोखा के 76,500 रूपये नकद मिले। वह जिले के चाबडा शहर के निवासी हैं।
सोमानी के अनुसार मामले की जांच चल रही है। आरोपी एएसआई को मंगलवार को एसीबी अदालत में पेश किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।