हाथों में 1.5 किलो सोना लपेटकर तस्करी करने की फिराक में था एयर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर, अधिकारियों ने ऐसे धर दबोचा

By मेघना सचदेवा | Published: March 9, 2023 11:15 AM2023-03-09T11:15:07+5:302023-03-09T14:29:11+5:30

बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक वायनाड के रहने वाले शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया ।

An Air India cabin crew was trying to smuggle 1.5 kg of gold wrapped in his hands, Know How officials caught him | हाथों में 1.5 किलो सोना लपेटकर तस्करी करने की फिराक में था एयर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर, अधिकारियों ने ऐसे धर दबोचा

हाथों में 1.5 किलो सोना लपेटकर तस्करी करने की फिराक में था एयर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर, अधिकारियों ने ऐसे धर दबोचा

Highlightsकोच्चि एयरपोर्ट पर बुधवार को सोने की तस्करी करता एक केबिन क्रू गिरफ्तार किया गयाकेबिन क्रू शफी लगभग 1.5 किलो सोना अपने हाथ पर चिपकाकर ग्रीन चैनल पार करने की फिराक में थाचेन्नई एयरपोर्ट पर भी दो यात्रियों की बुधवार को 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है

केरल: एयर इंडिया के एक केबिन क्रू द्वारा लगभग 1.5 किलो सोने की तस्करी का मामला सामले आया है। बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक वायनाड के रहने वाले शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया । शफी ने तस्करी करने के लिए सोने को किसी तरह से हाथों में लपेट कर उसे ढक लिया। हालांकि ग्रीन चैनल से गुजरने से पहले ही अधिकारियों को भनक लग गई जिसके बाद वो पकड़ा गया। 

गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा गया शफी

दरअसल सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय को पहले ही गोपनीय सूचना मिली थी कि केबिन क्रू सदस्य शफी सोने की तस्करी करने वाला है। बहरीन कोझिकोड कोच्चि सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी जिस वक्त सोना ले जाने की फिराक में था उससे पहले ही अधिकारी अलर्ट हो गए। अधिकारियों ने पहले ही शफी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था, फिलहाल शफी से पूछताछ की जा रही है। 

बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे दो और यात्रियों की हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले भी चेन्नई सीमा शुल्क को बुधवार को ही बड़ी कामयाबी मिली थी जब सिंगापुर से आए दो यात्रियों को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। चेन्नई सीमा शुल्क के मुताबिक सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत लगभग 3.32 करोड़ रुपये  बताई जा रही है।

6.8 किलोग्राम सोने ले जाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट कर बताया कि इंटेल के आधार पर  AI-347 और 6E-52 सिंगापुर से 2 पैक्स चेन्‍नई लाए गए, सिंगापुर से आए 2 यात्रियों को 7 मार्च को सीमा शुल्क द्वारा रोका गया। उनके सामान की तलाशी लेने पर  6.8 किलोग्राम वजन का सोना मिला ।आरोपियों को  फिलहाल  गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Web Title: An Air India cabin crew was trying to smuggle 1.5 kg of gold wrapped in his hands, Know How officials caught him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे