AN-32 विमान हादसा: 13 वायु सैनिकों के शव बरामद, खराब मौसम की वजह से रुका था अभियान  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2019 11:59 AM2019-06-20T11:59:58+5:302019-06-20T11:59:58+5:30

विमान AN-32 हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से छह अधिकारी और सात एयरमैन हैं। तीन जून से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान में 13 लोग सवार थे।

An-32 crash:all 13 IAF crew recovered Remains in Arunachal Pradesh | AN-32 विमान हादसा: 13 वायु सैनिकों के शव बरामद, खराब मौसम की वजह से रुका था अभियान  

AN-32 विमान हादसा: 13 वायु सैनिकों के शव बरामद, खराब मौसम की वजह से रुका था अभियान  

Highlightsतीन जून से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान में 13 लोग सवार थे। AN-32 विमान सोमवार (3 जून) को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका के पास लापता हो गया था।

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन -32 विमान में सवार सभी 13 वायु सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसमें 6 शव और 7 जवानों के अवशेष मिले हैं।  इससे पहले शवों को निकालने का अभियान खराब मौसम के कारण लगातार तीसरे दिन निलंबित रहा हो गया था। 

एक अन्य अधिकारी ने बताया था कि भारी बारिश एवं घने बादलों की वजह से अभियानों को रोक दिया गया है । घटनास्थल एक पहाड़ी पर है जो अभियान को और कठिन बना रहा है।

विमान AN-32 हादसे में मारे गए लोगों के नाम 

विमान AN-32 हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से छह अधिकारी और सात एयरमैन हैं। उनके नाम इस प्रकार है- विंग कमांडर जीएम चार्ल्‍स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वॉरंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कोरपोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैर लड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं। 

तीन जून से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान में 13 लोग सवार थे। एएन-32 विमान का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले पर्वतीय क्षेत्र से मिला। AN-32 विमान सोमवार (3 जून) को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका के पास लापता हो गया था। विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था।

Web Title: An-32 crash:all 13 IAF crew recovered Remains in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे