JNU के समर्थन में AMU के छात्रों ने निकाला तिरंगा मार्च, जमकर की नारेबाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 11:55 AM2020-01-07T11:55:57+5:302020-01-07T11:55:57+5:30

एएमयू नेताओं ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसनाक है। छात्रों के सामने दो चीज बची हैं जो उन्हें एकता में बांधे हुए हैं। इनमें संविधान और तिरंगा है। इनको बचाने की जिम्मेदारी छात्रों के ऊपर है। हम पूरे देश के छात्रों के साथ हैं।

AMU students take out tricolor march in support of JNU, sloganeering slogans | JNU के समर्थन में AMU के छात्रों ने निकाला तिरंगा मार्च, जमकर की नारेबाजी

JNU के समर्थन में AMU के छात्रों ने निकाला तिरंगा मार्च, जमकर की नारेबाजी

Highlightsछात्र-छात्राओं ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध के साथ ही जेएनयू में छात्रों और टीचर्स के साथ हुई मारपीट को लेकर भी अलग-अलग दो तिरंगा यात्राएं निकालीं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बीजेपी, एबीवीपी, वीसी, रजिस्ट्रार आदि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

JNU के समर्थन में AMU के छात्रों ने निकाला तिरंगा मार्च, जमकर की नारेबाजी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम को हुई हिंसा के बाद आज जेएनयू के समर्थन में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तिरंगा मार्च निकाला है।

बता दें कि छात्र-छात्राओं ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध के साथ ही जेएनयू में छात्रों और टीचर्स के साथ हुई मारपीट को लेकर भी अलग-अलग दो तिरंगा यात्राएं निकालीं। आपको बता दें कि इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बीजेपी, एबीवीपी, वीसी, रजिस्ट्रार आदि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन्होंने एएमयू मांगे आजादी के भी नारे लगाए।

बाद में छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम एक सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसएसपी को सौंपा। तिरंगा यात्रा को देखते हुए एएमयू कैंपस के बाहर चारों ओर पुलिस फोर्स भारी मात्रा में तैनात रही।

एएमयू नेताओं ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसनाक है। छात्रों के सामने दो चीज बची हैं जो उन्हें एकता में बांधे हुए हैं। इनमें संविधान और तिरंगा है। इनको बचाने की जिम्मेदारी छात्रों के ऊपर है। हम पूरे देश के छात्रों के साथ हैं।

English summary :
AMU students take out tricolor march in support of JNU, sloganeering slogans


Web Title: AMU students take out tricolor march in support of JNU, sloganeering slogans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे