एएमयू के छात्रों ने कृषि कानून तत्‍काल रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:05 IST2020-12-15T22:05:30+5:302020-12-15T22:05:30+5:30

AMU students protest to demand immediate repeal of agricultural law | एएमयू के छात्रों ने कृषि कानून तत्‍काल रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

एएमयू के छात्रों ने कृषि कानून तत्‍काल रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ (उप्र), 15 दिसंबर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से नए कृषि कानूनों पर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करने और इन कानूनों पर रोक लगाने की मांग की है।

छात्रों ने बताया कि उन्होंने किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 15 दिसंबर को संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करते हुए छात्रों द्वारा काला दिवस मनाया गया था, किसानों के समर्थन के लिए उसी दिन को चुना गया है। छात्रों ने कैंडल लाइट मार्च निकाला जो बाबे सर सैयद गेट पर जाकर संपन्‍न हुआ।

आंदोलनकारी छात्रों ने विश्‍वविद्यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों को राष्‍ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नये कृषि क़ानूनों और संशोधित नागरिकता अधिनियम को तत्‍काल रद्द करने की मांग की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMU students protest to demand immediate repeal of agricultural law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे