अमृतसर ट्रेन हादसाः चश्मदीद ने किया खुलासा- इस वजह से हुई दुर्घटना, मोदी के मंत्री ने दिया अलग बयान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 20, 2018 06:11 AM2018-10-20T06:11:27+5:302018-10-20T06:11:27+5:30

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि ट्रेन हॉर्न दिया था। लेकिन चूंकि वहां रावण दहन किया जा रहा था और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। इसलिए लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी।

Amritsar train accident: Eye witness told the accident story | अमृतसर ट्रेन हादसाः चश्मदीद ने किया खुलासा- इस वजह से हुई दुर्घटना, मोदी के मंत्री ने दिया अलग बयान

घटनास्‍थल का एक दृश्य

पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में हुए ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। करीब 40 लोग अभी घायल हैं। उनमें ज्यादातर लोगों की या तो हड्डिया टूटी हुई हैं, या सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।

लेकिन यह हादसा हुआ कैसे? बाहरी तौर यह दिखाया-बताया जा रहा है कि दशहरा पर रावण दहन देखने के दौरान लोग ट्रेन के पटरी पर चढ़कर रावण और ट्रेन की पटरियों के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन वहां से गुजरी और लोग उसकी चपेट में आ गए।

इस पर कई तरह की बहस हो रही है कि आखिर ट्रेन के पटरी के करीब प्रशासन ने रावण दहन की इजाजत क्यों दी। और अगर प्रशासन की अनुमति नहीं थी तब ऐस कार्यक्रम को कैसे अंजाम दिया जा रहा था जहां करीब 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ थी।

कई तहर की बहस-मुबाहिसों के बीच एक चश्मदीद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। चश्मदीद ने आरोप लगाया कि ट्रेन के चालक ने हॉर्न नहीं बजाया था। एक गमगीन महिला ने कहा कि हादसे में उसके बेटे की मौत हो गई है। महिला भी पटरी के करीब ही मौजूद थी, बस पटरियों पर चढ़ी हुई नहीं थी।

उसने कहा कि ट्रेन के चालक ने बिल्कुल भी हॉर्न नहीं दिया। जब ट्रेन एक दम करीब आकर लोगों पर चढ़ने लगी तब जाकर एक हल्का हॉर्न बजाया गया था। लेकिन ट्रेन ने पहले से कोई हॉर्न नहीं दिया था।

घटना के दौरान के जारी हुए वीडियो में इसकी पुष्टि होती नजर आ रही है। मामले कई वी‌डियो सामने आए हैं। ‌किसी भी वीडियो में ट्रेन पहले से हॉर्न देती नहीं सुनाई दे रही है।

हालांकि इसके एकदम उलट केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि ट्रेन हॉर्न दिया था। लेकिन चूंकि वहां रावण दहन किया जा रहा था और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। इसलिए लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी।



इस बीच दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने अपने शीर्ष अधिकारियों को अमृतसर रवाना किया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वह खुद अमेरिका से अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर के देश वापस लौट रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी और उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

गोयल ने अमेरिका से ट्वीट किया, ‘‘ अमृतसर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे की घटना से हैरान और दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेलवे ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।’’

Web Title: Amritsar train accident: Eye witness told the accident story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे