अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घटना से संबंध‌ित लोग ही करें फोन

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 19, 2018 10:17 PM2018-10-19T22:17:16+5:302018-10-20T00:38:07+5:30

पंजाब के अमृतसर में रावण का पुतला दहन देख रहे कई लोग रेल पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Amritsar train accident: 2 helpline numbers issued by railway | अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घटना से संबंध‌ित लोग ही करें फोन

घटनास्‍थल पर मौजूद पुलिसबल

देश भर में हर्षो उल्लास के साथ शुक्रवार को दशहरा मनाया गया। लेकिन शाम को अमृतसर से आई एक दुखद खबर ने इस उत्साह को फीका कर दिया, जहां रेल पटरी के पास रावण का पुतला दहन देख रहे दर्जनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

इससे संबंधित जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर हताहत लोगों से संबंधित जानकारी के लिए है। इसलिए यह अपील की गई है कि इन नंबर पर वही लोग कॉल करें, जिन्हें हताहत लोगों के संबंध जानकारी चाहिए है।

ये रहे हेल्पलाइन नंबर- 0183-2223171, 0183-25644850



इसके अलावा ये नंबर भी जारी किए गए हैं-



पंजाब के अमृतसर में रावण का पुतला दहन देख रहे कई लोग रेल पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।

अमृतसर के प्रथम उपमंडलीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने बताया कि 50 शवों को बरामद किया गया है और कम से कम 50 घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि रावण के पुतले को आग लगाने और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल की पटरियों की ओर बढ़ना शुरू हो गए जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे।

उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आई और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट से)

Web Title: Amritsar train accident: 2 helpline numbers issued by railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब