अमृतरसर ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 घायल, CM अमरिंदर सिंह ने किया मुआवजे का ऐलान 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 18, 2018 02:59 PM2018-11-18T14:59:25+5:302018-11-18T14:59:25+5:30

Amritsar blast: निरंकारी भवन में हुए धमाके को लेकर आईजी (बॉर्डर) सुरेंद्र पाल सिंह परमार का कहना है कि जिस समय यह धमाका हुआ है उस समय डेरे में करीब 250 लोग मौजूद थे, जिसमे से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 15 से 20 लोग घायल हुए हैं।

Amritsar blast: Amarinder Singh announces Rs 5 lakh compensation for the kin of the dead | अमृतरसर ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 घायल, CM अमरिंदर सिंह ने किया मुआवजे का ऐलान 

अमृतरसर ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 घायल, CM अमरिंदर सिंह ने किया मुआवजे का ऐलान 

पंजाब के अमृतरसर के राजासांसी गांव में रविवार (18 नवंबर) को हुए निरंकारी भवन में धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। 

वहीं, निरंकारी भवन में हुए धमाके को लेकर आईजी (बॉर्डर) सुरेंद्र पाल सिंह परमार का कहना है कि जिस समय यह धमाका हुआ है उस समय डेरे में करीब 250 लोग मौजूद थे, जिसमे से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो लोगों ने डेरे में ग्रेनेड फेंकी है, जोकि बाइक पर सवार होकर आए थे।



इस घटना पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा है कि मेरी संवेदना उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने इस घटना में अपना जीवन खो दिया है। इस हमले से पंजाब को शांति को भंग करने की कोशिश की गई है। मेरा मानना है कि शांति को स्थापित करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को  सतर्क रहना चाहिए और एक-दूसरे के साथ समन्वय करना चाहिए। 

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस मामले के तार विदेशों में बैठे कट्टरपंथियों से जुड़े हो सकते हैं। वहीं, धमाके के बाद पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और नाकाबंदी कर इलाके में हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

इसके अलावा पुलिस ने राजास्थान बोर्डर को सील कर दिया है और हर किसी पर नजर रख रही है। इधर, पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले ही हाईअलर्ट जारी किया था, जिसके बाद बावजूद भी धमाका हुआ है। इससे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगा है।

English summary :
Amritsar blast latest updates in hindi: Three people were killed and nearly 20 people were seriously injured in the blast at Nirankari Bhavan on 18th November Sunday in Amritsar, Punjab. Meanwhile, the Chief Minister Amarinder Singh announced that the family of the deceased will be given a compensation of Rs five lakh, while the injured will be treated free of cost in the Amritsar Blast.


Web Title: Amritsar blast: Amarinder Singh announces Rs 5 lakh compensation for the kin of the dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे