अमृतसर हमले को अंजाम देने वाला एक युवक गिरफ्तार, CM ने बताया पाकिस्तान का भी कनेक्शन 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 21, 2018 05:03 PM2018-11-21T17:03:34+5:302018-11-21T17:03:34+5:30

सीएम अमरिंदर सिंह ने हमले को लेकर कहा कि इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। यह साफतौर पर आतंकवाद का मामला है। उन्हें निशाना बनाया गया, क्योंकि वे आसान निशाना थे।

amritsar attack: police nabbed one of the two persons involved says amrinder singh | अमृतसर हमले को अंजाम देने वाला एक युवक गिरफ्तार, CM ने बताया पाकिस्तान का भी कनेक्शन 

अमृतसर हमले को अंजाम देने वाला एक युवक गिरफ्तार, CM ने बताया पाकिस्तान का भी कनेक्शन 

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे को जल्द गिफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी। सीएम बुधवार (21 नवंबर) को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।    

सीएम अमरिंदर सिंह ने हमले को लेकर कहा कि इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। यह साफतौर पर आतंकवाद का मामला है। उन्हें निशाना बनाया गया, क्योंकि वे आसान निशाना थे। हमें पूर्व में अन्य संगठनों को निशाना बनाए जाने की सूचना मिली थीं, जिसके बाद प्रयासकर उन्हें रोका गया।



उन्होंने कहा, 'मुझे यह ऐलान करने में प्रसन्नता हो रही है कि पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों में से एक को पकड़ा है। 26 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसका नाम अवतार सिंह है।


सीएम ने कहा कि इस तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ किया जा रहा है। यह ग्रेनेड पाकिस्तान द्वारा लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री में तैयार किया गया। 


गौरतलब है कि रविवार को बाइक सवार दो लोगों ने एक धार्मिक समागम में ग्रेनेड फेंका था। इस विस्फोट में एक उपदेशक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

एनआईए की एक टीम रविवार की रात जांचकर्ताओं और विस्फोटक विशेषज्ञों के साथ मौके पर गई थी। उन्होंने पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी चर्चा की थी। अमरिंदर ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि इस हमले की तुलना 1978 के निरंकारी संघर्ष के साथ नहीं जा सकती क्योंकि वह एक धार्मिक मामला था और यह घटना पूरी तरह से आतंकवाद का मामला है।

Web Title: amritsar attack: police nabbed one of the two persons involved says amrinder singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे