ग्लोबल सिटीजन लाइव के प्रसारण में भाग लेंगे अमिताभ बच्चन, सद्गुरू

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:59 IST2021-09-13T14:59:11+5:302021-09-13T14:59:11+5:30

Amitabh Bachchan, Sadhguru to participate in the broadcast of Global Citizen Live | ग्लोबल सिटीजन लाइव के प्रसारण में भाग लेंगे अमिताभ बच्चन, सद्गुरू

ग्लोबल सिटीजन लाइव के प्रसारण में भाग लेंगे अमिताभ बच्चन, सद्गुरू

मुंबई, 13 सितंबर अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘ग्लोबल सिटीजन’ ने विजक्राफ्ट के साथ साझेदारी में सोमवार को घोषणा की कि ग्लोबल सिटीजन लाइव प्रसारण में भारत की ओर से मुंबई की भागीदारी रहेगी। इस आयोजन के तहत 25 सितंबर को छह महाद्वीपों में अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रमों, उत्सवों और प्रस्तुतियों का प्रसारण किया जाएगा।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि ‘वैश्विक एकता’ वाले इस कार्यक्रम में वैश्विक नेताओं, परमार्थ कार्य करने वालों और कंपनियों से इस धरती को बचाने तथा गरीबी को हराने, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने आदि का आह्वान किया जाएगा।

इसमें मुंबई से जानीमानी हस्तियां भाग लेंगी जिनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू, अदाकार अनिल कपूर, फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडेय, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, दिया मिर्जा, कियारा आडवाणी, रितेश देखमुख, सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और संगीत जगत से बादशाह, अमित त्रिवेदी, अजय-अतुल तथा तनिष्क बागची शामिल हैं।

समारोह गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित किया जाएगा।

महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल से जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरुकता बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh Bachchan, Sadhguru to participate in the broadcast of Global Citizen Live

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे