अमिताभ बच्चन ने ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ के तहत रामोजी फिल्म सिटी में रोपा पौधा
By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:18 IST2021-07-27T20:18:19+5:302021-07-27T20:18:19+5:30

अमिताभ बच्चन ने ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ के तहत रामोजी फिल्म सिटी में रोपा पौधा
हैदराबाद, 27 जुलाई मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को यहां रामोजी फिल्म सिटी में एक पौधा लगाकर ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ में हिस्सा लिया।
एक विज्ञप्ति के अनुसार बच्चन ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ शुरू करने को लेकर टीआरएस के राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार की कोशिशों की प्रशंसा की और कहा कि इस अभियान से निश्चित ही भावी पीढ़ियों को फायदा मिलेगा।
संतोष कुमार ने ट्वीट किया , ‘‘ टीम ग्रीनइंडियाचैलेंज अपने साथ सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जी, आपको जोड़कर प्रसन्न है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस नेक कार्य में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रशंसकों एवं अन्य के लिए आपके द्वारा कहे गये प्रोत्साहनकारी शब्द का हमारे लिए बड़ा मतलब है, श्रीमान्।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।