दिल्ली में अमित शाह सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक, आज कोरोना पर हो सकता है कोई बड़ा फैसला

By अनुराग आनंद | Updated: June 14, 2020 05:05 IST2020-06-14T05:05:08+5:302020-06-14T05:05:08+5:30

दिल्ली में एक ही दिन में शनिवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई।

Amit Shah will meet with Kejriwal on Corona in Delhi today, any major decision may come out | दिल्ली में अमित शाह सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक, आज कोरोना पर हो सकता है कोई बड़ा फैसला

आज अमित शाह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsबैठक में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल होंगे।दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए।दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ अमित शाह की बैठक होगी।

नई दिल्लीदिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज 14 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिज बैजल और  SDMA के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। 

यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है। उम्मीद है कल दिल्ली में कोरोना पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। इस बैठक में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल होंगे। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है।शनिवार को 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

अमित शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, “गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ, 14 जून को सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/arvind-kejriwal/'>अरविंद केजरीवाल</a> (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में कोविड-19 के 2,137 मामले सामने आए, संक्रमित की संख्या 36 हजार के पार

दिल्ली में एक ही दिन में शनिवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 से 71 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,214 तक पहुंच गया।

Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर

ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में एक ही दिन में 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को 1,877 नए संक्रमित सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, मौत के 58 मामले नौ मई से छह जून के बीच के हैं लेकिन ये तीन दिन बाद ही घोषित किए गए। 

Web Title: Amit Shah will meet with Kejriwal on Corona in Delhi today, any major decision may come out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे