विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह पांच नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे

By भाषा | Updated: November 3, 2020 20:39 IST2020-11-03T20:39:14+5:302020-11-03T20:39:14+5:30

Amit Shah to visit West Bengal on November 5 to take stock of BJP's preparations for assembly elections | विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह पांच नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे

विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह पांच नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का जायजा और उन्हें गति प्रदान करने के लिए पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वहां जाएंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव लॉकेट चटर्जी ने शाह की यात्रा से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए कहा कि शाह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बांकुड़ा और कोलकाता में बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर प्रभावी और सामाजिक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। साथ ही उ्होंने कहा कि इस दौरान शाह सांगठनिक स्थिति का जायजा भी लेंगे।

कोविड-19 महामारी के बाद से शाह की राज्य की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने एक मार्च को राज्य का दौरा किया था।

पिछले साल हुए आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है।

भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया है कि वे अगले साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 10 साल के शासन को समाप्त कर देंगे।

अपने दौरे के पहले दिन पांच नवंबर को शाह बांकुड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से की 70 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ता इस बैठक में शिरकत करेंगे।

अगले दिन वह कोलकाता में राज्य के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। इस बैठक में 80 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के नेता और पार्टी पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

चटर्जी ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है कि अमित शाह जी आ रहे हैं। उनके आगमन और सलाह से पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को बल मिलेगा।

Web Title: Amit Shah to visit West Bengal on November 5 to take stock of BJP's preparations for assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे