गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों की आज करेंगे समीक्षा, इस साल 88 लोगों की हो चुकी मौत

By भाषा | Updated: August 26, 2019 06:12 IST2019-08-26T06:12:51+5:302019-08-26T06:12:51+5:30

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009-13 के दौरान नक्सल हिंसा कुल 8,782 मामले सामने आए जबकि 2014-18 के दौरान 43.4 फीसदी की कमी के साथ 4,969 मामले सामने आए।

Amit Shah to review ongoing operations against Maoists today | गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों की आज करेंगे समीक्षा, इस साल 88 लोगों की हो चुकी मौत

File Photo

Highlightsकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास के पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे।शाह के करीब तीन महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक होगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाहनक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास के पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समीक्षा बैठक में नक्सल हिंसा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

शाह के करीब तीन महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक होगी। बैठक में अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "गृह मंत्री नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे।" माओवाद प्रभावित दस राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009-13 के दौरान नक्सल हिंसा कुल 8,782 मामले सामने आए जबकि 2014-18 के दौरान 43.4 फीसदी की कमी के साथ 4,969 मामले सामने आए।

मंत्रालय के अनुसार 2009-13 के दौरान सुरक्षा बल के कर्मियों सहित 3,326 लोगों की जान गई, जबकि 2014-18 में 60.4 प्रतिशत कम 1,321 मौतें हुईं। 2009 और 2018 के बीच कुल 1,400 नक्सली मारे गए। देशभर में इस साल पहले पांच महीनों में नक्सल हिंसा की 310 घटनाएं हुईं, जिसमें 88 लोग मारे गए हैं।

Web Title: Amit Shah to review ongoing operations against Maoists today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे