अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- अगर सपा सत्ता में आती है तो पूरे देश में आतंकवाद फैलेगा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 19, 2022 17:51 IST2022-02-19T17:43:20+5:302022-02-19T17:51:49+5:30

अमित शाह ने बसपा को भी सपा के साथ निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा और बसपा दोनों का सूपड़ा साफ होने वाला है। शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आतंकवाद को कभी खत्म नहीं कर सकते हैं। इसे तो केवल भाजपा ही जड़ से उखाड़ सकती है।

Amit Shah targeted Akhilesh Yadav, said - if SP comes to power in UP then terrorism will spread in the whole country | अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- अगर सपा सत्ता में आती है तो पूरे देश में आतंकवाद फैलेगा

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- अगर सपा सत्ता में आती है तो पूरे देश में आतंकवाद फैलेगा

Highlightsमोदी जी ने धारा 370 हटाई तो अखिलेश बाबू सदन में कहने लगे कि खून की नदिया बह जाएंगीअमित शाह ने अखिलेश यादव से पूछा कि धारा 370 हटी तो क्या भी एक कंकड़ चला कश्मीर में आतंकवाद पर हमारी जीरो टोलरेंस की नीति है, इसे हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके साबित किया

बांदा: यूपी इलेक्शन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया।

अमित शाह ने जनसभा में कहा कि अगर चुनाव के बाद भाजपा के अलावा और कोई दल सत्ता में आती है तो यूपी से आतंकवाद को खुराक मिलेगी और पूरे देश में आतंकवाद का फैलाव होगा।

शाह ने जनसभा में कहा, "अगर किसी भी तरह से साइकिल की सरकार बनेगी तो ये याद रखिये कि आतंकवाद उत्तर प्रदेश से पूरे देश में फैलेगा। 2017 से पहले अखिलेश की सरकार में सबने देखा है कि अकाल के कारण 2 हजार किसान भूख से मर गए।" 

इसके साथ ही अमित शाह ने बसपा को भी सपा के साथ निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा और बसपा दोनों का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने कहा, "कुछ दिनों पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कि योगी जी ने यूपी में किया क्या है तो मैं बताता हूं उन्हें कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत कड़ाई से शासन किया, जिसका नतीजा हुआ कि यूपी से बहुत सारे बाहुबलियों का सफाया हो गया।"

इसके आगे तो अमित शाह अखिलेश यादव पर और आक्रामक हो गये। शाह ने कहा, "मैं तो कहता हूं जिसके पीला चश्मा होता है उसको सब पीला ही पीला दिखाई देता है। जाकर किसी मां-बहन से पूछिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है की नहीं। यहां की माताएं-बहनें बताएंगी आपको बताएंगी कि उनकी सुरक्षा बढ़ी है। सपा-बसपा के शासन में जो माफिया-गुंडे हुआ करते थे, वह अब यूपी में कहीं नहीं हैं।"

अमित शाह ने सपा-बसपा के समर्थन से चली यूपीए शानकाल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "दस साल तक केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन से सरकार चली। दस साल तक आलिया मालिया जमालिया घुसकर आते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और वो उफ नहीं करते थे।"

अमित शाह ने मोदी शासनकाल की तारीफ करते हुए कहा, "भाजपा ने केंद्र में सत्ता संभालते ही कहा कि आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टोलरेंस की होगी और हमने इसे साबित किया सर्जिकल स्ट्राइक करके। सपा, बसपा और कांग्रेस आतंकवाद को कभी खत्म नहीं कर सकते हैं। इसे तो केवल भाजपा ही जड़ से उखाड़ सकती है।"

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह के भाषण की धार एक बार फिर अखिलेश यादव की ओर मुड़ जाती है और उन्होंने कहा, "कश्मीर हमेशा भारत के साथ जुड़ा रहे, इसके लिए मोदी जी ने धारा 370 हटाई तो यही अखिलेश बाबू सदन में खड़े होकर कहने लगे कि खून की नदिया बह जाएंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "याद रखिये अखिलेश बाबू हम डरने वाले नहीं है, आप किसे डरा रहे हो। बताओ धारा 370 को भाजपा ने हटाया तो क्या भी एक कंकड़ चला कश्मीर में।" 

Web Title: Amit Shah targeted Akhilesh Yadav, said - if SP comes to power in UP then terrorism will spread in the whole country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे