अमित शाह ने बाढ़ से निपटने के उपायों का जायजा लिया

By भाषा | Published: June 15, 2021 10:35 PM2021-06-15T22:35:18+5:302021-06-15T22:35:18+5:30

Amit Shah takes stock of measures to deal with floods | अमित शाह ने बाढ़ से निपटने के उपायों का जायजा लिया

अमित शाह ने बाढ़ से निपटने के उपायों का जायजा लिया

नयी दिल्ली, 15 जून केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या को कम करने के लिए समग्र नीति निर्माण के लिए मंगलवार को दीर्घकालिक उपायों का जायजा लिया।

गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार एक उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को देश के बड़े तटबंधीय क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलस्तर में वृद्धि के पूर्वानुमान के लिए स्थायी तंत्र के वास्ते केंद्रीय एवं राज्यों की एजेंसियों के बीच तालमेल को सशक्त बनाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न उपायों की तैयारी की भी समीक्षा की।

बयान के अनुसार गृह मंत्री ने देश में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या को कम करने के लिए समग्र नीति निर्माण के लिए दीर्घकालिक उपायों का जायजा लिया। इस बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), जल शक्ति मंत्रालय , केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बीच समन्वयन के वास्ते नयी प्रणाली के लिए कई निर्णय लिये गये।

शाह ने जल शक्ति मंत्रालय को बड़े बांधों से गाद हटाने के लिए प्रणाली तैयार करने की सलाह दी जिससे बांध की भंडारण क्षमता बढ़ाने एवं बाढ़ नियंत्रण में मदद मिले। उन्होंने आईएमडी और सीडब्ल्यूसी जैसे विशेषज्ञ संगठनों को मौसम एवं बाढ़ के बारे में और सटीक पूर्वानुमान के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं सेटेलाइट डाटा का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah takes stock of measures to deal with floods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे