अमित शाह ने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर दी पीएम मोदी को बधाई, कहा- सरकार ने कई 'ऐतिहासिक गलतियों' को सुधारा

By भाषा | Published: May 30, 2020 10:29 AM2020-05-30T10:29:00+5:302020-05-30T10:29:00+5:30

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर कहा कि इस सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है और देश विकास की राह पर अग्रसर है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ये कार्यकाल कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा।

Amit Shah says Narendra Modi govt corrected many 'historical mistakes' in last six years | अमित शाह ने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर दी पीएम मोदी को बधाई, कहा- सरकार ने कई 'ऐतिहासिक गलतियों' को सुधारा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर अमित शाह ने गिनाई उपलब्धि (फाइल फोटो)

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर ट्वीट कर बधाई दीमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा: अमित शाह

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई “ऐतिहासिक गलतियों’ को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जो विकास की राह पर अग्रसर है। शाह ने ट्वीट किया, 'देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दूसरे कार्यकाल के पहले साल पर मैं दिल से उन्हें बधाई देता हूं। यह ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा।' 

नड्डा ने कहा कि मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नयी दिशा दी है और लोगों के कल्याण तथा देश का हित सरकार के प्रत्येक निर्णय में दिखता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार का यह वर्ष कई उपलब्धियों से भरा हुआ है।' नड्डा ने कहा, 'मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने सख्त एवं बड़े फैसलों के लिए तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा।' उन्होंने कहा, “मोदी ने ऐसे निर्णय लागू किए जिनकी दशकों से प्रतीक्षा हो रही थी। इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया।' मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले साल इसी दिन शपथ ली थी।

Web Title: Amit Shah says Narendra Modi govt corrected many 'historical mistakes' in last six years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे