अमित शाह ने कहा, 'यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर उठे थे कई सवाल, काम से दिया सबका जवाब' 

By भाषा | Updated: July 28, 2019 20:16 IST2019-07-28T20:16:21+5:302019-07-28T20:16:21+5:30

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भाजपा के प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्ति को लेकर काफी अनिश्चितता बनी थी। तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से लेकर उस वक्त के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य तक के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें थीं

Amit Shah says, many questions decision for make Adityanath CM | अमित शाह ने कहा, 'यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर उठे थे कई सवाल, काम से दिया सबका जवाब' 

अमित शाह ने कहा, 'यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर उठे थे कई सवाल, काम से दिया सबका जवाब' 

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को खुलासा किया कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने पर कई सवाल उठे थे, मगर योगी ने अपने काम से सबका जवाब दे दिया। शाह ने 65 हजार करोड़ रुपए से बनने वाली 250 से ज्यादा परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए आयोजित 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी—2' में कहा ''वर्ष 2017 में भाजपा को सरकार बनाने का मौका इस प्रदेश की महान जनता ने दिया।

भाजपा ने नेता के रूप में आज के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चयन किया, तब काफी लोगों के मेरे पास फोन आए थे। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि योगी मुख्यमंत्री बनेंगे।'' उन्होंने कहा ''कहा गया कि योगी जी ने कभी म्युनिसिपैलिटी भी नहीं चलायी है। यह वास्तविकता थी... नहीं चलायी थी।

योगी जी कभी किसी सरकार में मंत्री नहीं रहे। वह सन्यासी हैं, पीठाधीश हैं और आप उनको इतने बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। इतना बड़ा प्रशासनिक काम दे रहे हो, जिनके पास प्रशासनिक अनुभव शून्य के बराबर है।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा ''तब हमारे नेता नरेन्द्र भाई मोदी और मैं पार्टी का अध्यक्ष था, हमारा उद्देश्य एक ही था कि जिसके अंदर निष्ठा है और परिश्रम करने की क्षमता है वह बाकी सभी परिस्थितियों को अपने अनुकूल कर लेगा।

इन्हीं दो मानकों के आधार पर भाजपा ने उत्तर प्रदेश का भविष्य योगी आदित्यनाथ के हाथ में सौंपा था। मैं आज बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि वह निर्णय भाजपा ने जो किया वह उचित ही था। योगी जी ने उसे उचित ठहराया है।''

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भाजपा के प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्ति को लेकर काफी अनिश्चितता बनी थी। तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से लेकर उस वक्त के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य तक के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें थीं लेकिन भाजपा नेतृत्व ने गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया था। 

Web Title: Amit Shah says, many questions decision for make Adityanath CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे