अमित शाह ने कहा- CAA पर जनता को गुमराह करने वाले 'टुकड़े टुकड़े गैंग को सजा देने' का वक्त आ गया

By भाषा | Published: December 27, 2019 05:40 AM2019-12-27T05:40:33+5:302019-12-27T05:40:33+5:30

गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने शाह के आरोपों को खारिज कर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने सीएए के विरोध में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने (अब कानून, सीएए बन चुके) नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर भ्रम फैलाया।

Amit Shah said- The time has come for CAA to 'punish the crumbling gang' which misleads the public | अमित शाह ने कहा- CAA पर जनता को गुमराह करने वाले 'टुकड़े टुकड़े गैंग को सजा देने' का वक्त आ गया

अमित शाह ने कहा- CAA पर जनता को गुमराह करने वाले 'टुकड़े टुकड़े गैंग को सजा देने' का वक्त आ गया

Highlightsवामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों द्वारा सीएए के विरोध का अप्रत्यक्ष हवाला देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘क्या आपको ऐसी सरकार नहीं चुननी चाहिए जो दिल्ली में शांति लेकर आएगी। संसद में जब कैब पर चर्चा हो रही थी, कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं था...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग को सजा देने’’ का वक्त आ गया है। ईस्ट दिल्ली हब की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने शाह के आरोपों को खारिज कर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने सीएए के विरोध में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने (अब कानून, सीएए बन चुके) नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर भ्रम फैलाया। उसकी वजह से दिल्ली के लोग सड़कों पर उतरे और लंबे समय बाद दिल्ली का शांतिपूर्ण माहौल खराब हुआ।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मैं बेहद जिम्मेदारी के साथ यह कहना चाहता हूं कि (सीएएए) पर दिल्ली और उसके लोगों को गुमराह करके विपक्ष ने दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ दिया।’’ गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों में से कुछ मसलन जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सीलमपुर जैसे इलाकों में हिंसक हो गए थे। आगामी चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर विश्वास जताते हुए उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का वक्त अब खत्म हो गया है और अब यहां भी ‘कमल खिलेगा।’’

वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों द्वारा सीएए के विरोध का अप्रत्यक्ष हवाला देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘क्या आपको ऐसी सरकार नहीं चुननी चाहिए जो दिल्ली में शांति लेकर आएगी। संसद में जब कैब पर चर्चा हो रही थी, कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं था... उन्होंने बाद में इसे लेकर भ्रम फैलाना शुरु कर दिया और दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बर्बाद कर दिया। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की शांति भंग करने के लिए जिम्मेदार कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े गैंग को सजा देने का समय आ गया है, दिल्ली के लोगों को उन्हें सजा देनी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने केन्द्र की योजनाओं को अटकाया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अगले चुनाव में वह ऐसी सरकार चुनें जो दिल्ली में शांति सुनिश्चित करे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत लागू नहीं किया है। वह सिर्फ हमारी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर अपने नाम का मुहर लगाना चाहते हैं।’’

भाजपा नेता पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले पांच साल में ‘आप’ ने विकास का कुछ काम नहीं किया, यह दावा इस बात का बिल्कुल ‘नायाब उदाहरण’ है कि भाजपा दिल्ली में जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुकी है और वह नकारात्मक राजनीति करने में लगी है। चड्ढा ने कहा, ‘‘उन्हें केवल विकास का काम ही नहीं दिख रहा, जो कि दुनिया भर में सुर्खियां बन रहा है, बल्कि लोगों की नब्ज भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि कुशल प्रशासन से दिल्ली का बदलाव करने के लिए अरविंद केजरीवाल को कितना समर्थन मिल रहा है।’’

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली के विश्वासनगर से विधायक ओ.पी. शर्मा मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा, ‘‘दिल्ली आपने हमें सभी सात (भाजपा) सांसद दिए। अब वक्त आ गया है कि अगले चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए भाजपा विधायकों (को एक मौका दें)।’’

शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ‘‘नयी कार्य संस्कृति’’ शुरु की है। गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस को एक परियोजना के बारे में सोचने में पांच साल का वक्त लगता था, अगले पांच साल बजट आवंटित करने में, अगले पांच साल उन परियोजनाओं की आधारशिला रखने में और फिर वह भूल जाती थी।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार में परियोजनाओं की आधारशिला रखना और उनका उद्घाटन उसी सरकार में होता है। यह ईस्ट दिल्ली हब पर काम जल्दी शुरु होगा और साढ़े तीन साल में पूरा होगा।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल वास्तव में काम करने की जगह ‘‘परियोजनाओं का विज्ञापन कर रहे हैं।’’ शाह ने आरोप लगाया, ‘‘57 महीनों से केजरीवाल और उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया है। और पिछले तीन महीने से वे विज्ञापन दे रहे हैं।’’ 

Web Title: Amit Shah said- The time has come for CAA to 'punish the crumbling gang' which misleads the public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे