कोलकाता में बोले अमित शाह- 'ममता बनर्जी और कम्युनिस्टों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 29, 2023 04:29 PM2023-11-29T16:29:40+5:302023-11-29T16:31:19+5:30

अमित शाह ने कहा कि 2026 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले 2024 का चुनाव आ रहा है। 2019 में आपने 18 सीटें दी थी। मैं आपसे करबद्ध विनती करने आया हूं कि 2024 में इतनी सीटें दीजिए कि मोदी जी को शपथ विधि के बाद कहना पड़े कि मैं बंगाल के कारण प्रधानमंत्री बना हूं।

Amit Shah said in Kolkata Mamata Banerjee and communists together ruined Bengal | कोलकाता में बोले अमित शाह- 'ममता बनर्जी और कम्युनिस्टों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया'

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Highlightsअमित शाह ने कहा कि 2026 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगीकहा- 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा फिर ममता बनर्जी की सरकार बनीकहा- दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया

कोलकाता: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में रैली की और कहा कि णमूल सिंडिकेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारी मात्रा में भेजे जा रहे धन को बंगाल के गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रहा है। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक सरकार में रहे वामपंथी पार्टी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा फिर ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।"

अमित शाह ने कहा कि 2026 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले 2024 का चुनाव आ रहा है। 2019 में आपने 18 सीटें दी थी। मैं आपसे करबद्ध विनती करने आया हूं कि 2024 में इतनी सीटें दीजिए कि मोदी जी को शपथ विधि के बाद कहना पड़े कि मैं बंगाल के कारण प्रधानमंत्री बना हूं।

अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया। वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया।"

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा,  "जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर ममता दीदी सत्ता में आईं। लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है।  मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।"

Web Title: Amit Shah said in Kolkata Mamata Banerjee and communists together ruined Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे