अमित शाह ने असम में कहा, "कांग्रेस 2024 में देश से साफ हो जाएगी, भाजपा फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 11, 2023 18:01 IST2023-04-11T17:53:38+5:302023-04-11T18:01:53+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा दफ्तर की नींव रखने के बाद कहा कि देश के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लगातार तीसरी बार मौका देना है।

Amit Shah said in Assam, "Congress will be wiped out from the country in 2024 Lok Sabha elections, BJP will again win more than 300 seats" | अमित शाह ने असम में कहा, "कांग्रेस 2024 में देश से साफ हो जाएगी, भाजपा फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी"

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगीकांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2024 में कांग्रेस देश से साफ हो जाएगीअमित शाह ने कहा कि देश इस बात को समझ चुका है कि भाजपा जहां है, विकास वहां है

डिब्रूगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले आम चुनाव में 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और 300 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लगातार तीसरी बार मौका देना है।

डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस बात का विश्वास जताया कि 2024 के चुनाव में भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर जीत हासिल करेगी।

इसी संबोधन में शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''एक समय था, जब पूर्वोत्तर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद पूर्वोत्तर की जनता ने हालिया तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को खारिज कर दिया। अब देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा जहां है, विकास वहां है।"

गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी के लंदन में दिये विवादास्पद बयान पर कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया। यदि वह झूठ बोलकर देश और सरकार को बदनाम करना जारी रखते हैं तो जिस तरह से पूर्वोत्तर ने कांग्रेस को खारिज किया है, लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे देश से कांग्रेस साफ हो जाएगी।"

इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की आलोचना पर कहा, "वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना बदनाम करेंगे, भाजपा उतनी ही आगे बढ़ेगी।"

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने विवादित आर्म्ड फोर्स स्पेशल पॉवर एक्ट , 1958 (अफस्पा ) के संबंध में कहा कि असम के 70 फीसदी क्षेत्र से अफस्पा को हटा दिया गया है औऱ हम बोडोलैंड के साथ-साथ कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में सीमा विवाद को शांतिपूर्ण सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और हमें जल्द ही उस दिशा में कामयाबी मिलेगी।

Web Title: Amit Shah said in Assam, "Congress will be wiped out from the country in 2024 Lok Sabha elections, BJP will again win more than 300 seats"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे