अमित शाह ने अहमदाबाद में पौधारोपण किया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 13:45 IST2021-06-22T13:45:33+5:302021-06-22T13:45:33+5:30

Amit Shah planted saplings in Ahmedabad | अमित शाह ने अहमदाबाद में पौधारोपण किया

अमित शाह ने अहमदाबाद में पौधारोपण किया

अहमदाबाद, 22 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में पौधारोपण किया और नागरिकों से इस शहर को न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे अधिक हरित क्षेत्र वाला शहर बनाने की अपील की।

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के बोड़कदेव इलाके में सिंधु भवन मार्ग पर अहमदाबाद नगर निगम के भूखंड पर तीन पौधे रोपे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं नगर निगम की पूरी टीम से अपील करता हूं कि वह अहमदाबाद को ऐसा शहर बनाए जिसका हरित क्षेत्र न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा हो। यह संभव है।’’

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से ऐसे पौधे लगाने की अपील की जो तीन से चार पीढ़ियों को भी ऑक्सीजन दे सकें। उन्होंने कहा, ‘‘धरती, मानवता और पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, पक्षीयों को खाना देते हैं और ऐसे पेड़ों के चिकित्सा संबंधी लाभ भी होते हैं।’’

उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा नागरिकों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘धरती पर एक पेड़ ‘अपलोड’ करिए, आपको बादलों से सैकड़ों ‘लाइक’ मिलेंगे।’’

इस अवसर पर शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की कोविड-19 रोधी टीकाकरण में एवं केंद्र सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन लेने में मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah planted saplings in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे