बिहार: सीमांचल का दौरा कर रहे अमित शाह ने किशनगंज के ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में टेका मत्था

By एस पी सिन्हा | Published: September 24, 2022 04:01 PM2022-09-24T16:01:42+5:302022-09-24T16:07:36+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की सुबह किशनगंज के ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर गये और वहां पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की।

Amit Shah pays obeisance at the historic Budhi Kali temple in Kishanganj | बिहार: सीमांचल का दौरा कर रहे अमित शाह ने किशनगंज के ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में टेका मत्था

फाइल फोटो

Highlightsसीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने दूसरा दिन किशनगंज में बूढ़ी काली का दर्शन कियामान्यता है कि बूढ़ी काली के दर्शन और पूजा-अर्चना करने से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते हैंबताया जाता है कि भक्तों के बीच किशनगंज की बूढ़ी काली का बहुत विश्वास है

पटना:बिहार में सीमावर्ती किशनगंज जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है। किशनगंज पहुंचे अमित शाह ने शनिवार की सुबह ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर मां काली की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों के मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। इस मंदिर के प्रति भक्तों में इतनी श्रद्धा और विश्वास है कि यहां मूर्ति दान की होड़ लगी रहती है। मूर्ति दान के लिए भक्तों को कई वर्षों का इंतजार करना पड़ता है। अगले 21 वर्षों तक मूर्ति दान की बुकिंग हो चुकी है।

गृह मंत्री अमित शाह के यहां पूजा करने को इस लिहाज से भी बेहद खास माना जा रहा है कि वे इस इलाके में भाजपा के परम्परागत वोट बैंक को एक परोक्ष संदेश देना चाहते थे। चूकी यह इलाका अल्पसंख्यक बहुल है। यहां वोट बैंक के लिहाज से जदयू और राजद की मजबूत उपस्थिति रही है। ऐसे में अमित शाह का इस इलाके में प्रसिद्ध मंदिर में पूजा करने से हिंदुओं मतदाताओं को बड़ा संदेश जाएगा।

अब तक कि यहां की राजनीति जहां अल्पसंख्यक आधारित थी, वहीं अब शाह के इस दौरे ने बिना कुछ बोले ही बड़ा संदेश देने के काम किया है। सीमांचल के इलाके में अमित शाह की इस सक्रियता से विपक्षी दलों की चिंता बढ़ सकती है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अमित शाह का काफिला आगे बढ़ा। इसके बाद टेढ़ागाछ के लिए रवाना हुए। गृह मंत्री अमित शाह भारत-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे और ओपन बॉर्डर का निरीक्षण किया।

यहां पर उन्होंने एसएसबी के जवानों की ड्यूटी को बेहद कठिन और चुनौतियों भरा बताया। यहां पर एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शहर के डे मार्केट में स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि डे मार्केट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जहां पर अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।

कहा जा रहा है कि अमित शाह अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए बाहर निकले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Web Title: Amit Shah pays obeisance at the historic Budhi Kali temple in Kishanganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे