बंगालः अमित शाह के दौरे के बाद आदिवासियों का आरोप- 'बीजेपी में शामिल होने का बना रहे हैं दबाव, दीदी बचाओ'

By भाषा | Updated: June 30, 2018 07:33 IST2018-06-30T07:33:37+5:302018-06-30T07:33:37+5:30

भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह इसी सप्ताह इन आदिवासियों के घर गए थे। 

Amit Shah paschim bangal loksabha elections 2019 mamata banerjee | बंगालः अमित शाह के दौरे के बाद आदिवासियों का आरोप- 'बीजेपी में शामिल होने का बना रहे हैं दबाव, दीदी बचाओ'

बंगालः अमित शाह के दौरे के बाद आदिवासियों का आरोप- 'बीजेपी में शामिल होने का बना रहे हैं दबाव, दीदी बचाओ'

कोलकाता , 30 जून: पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के चार आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा उन पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही है और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह इसी सप्ताह इन आदिवासियों के घर गए थे। 

तृणमूल नेता मदन मित्रा ने कहा कि भाजपा के दबाव के बाद अदिवासी अपनी असुरक्षा की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए कालीघाट स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आदिवासियों से मुलकात की अथवा नहीं। 

मित्रा ने ग्रामीणों को मीडिया के समक्ष पेश किया और दावा किया कि वे शाह और उनके अंगरक्षकों की मौजूदगी से भयभीत हो गए और इसलिए वे सुरक्षा मांगने के लिए बनर्जी के कालीघाट आवास पहुंचे। मित्रा ने कहा कि उनके परिवार को भाजपा मानसिक यातनांए दे रही है। 

वहीं, तृणमूल के राज्य सभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि चारों ग्रामीण कभी राजनीति में शामिल नहीं रहे और शाह की यात्रा से मानसिक रूप से आघात और दबाव में हैं।

पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने ममता पर साधा निशाना, कहा- बहुत दिनों तक नहीं बचेगी सत्ता

इसबीच, चारों आदिवासियों में एक पुचू राजभर ने कहा , ‘‘ हम अपने आप शहर आए हैं और हम जानते हैं कि दीदी हमें धमकियों से बचाने आएंगी। ’’ 

तीन अन्य भी पुचू राजभर के परिजन ही हैं। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

Web Title: Amit Shah paschim bangal loksabha elections 2019 mamata banerjee