Amit Shah In Chhattisgarh: 'संसाधन पर पहला अधिकार देश के गरीब, आदिवासी, दलित, और पिछड़े समाज का है, कांग्रेस पर अमित शाह ने साधा निशाना

By धीरज मिश्रा | Published: April 22, 2024 01:24 PM2024-04-22T13:24:09+5:302024-04-22T13:35:45+5:30

Amit Shah In Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में थे। यहां अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Amit Shah In Chhattisgarh Manmohan Singh narendra Modi lok sabha election | Amit Shah In Chhattisgarh: 'संसाधन पर पहला अधिकार देश के गरीब, आदिवासी, दलित, और पिछड़े समाज का है, कांग्रेस पर अमित शाह ने साधा निशाना

Photo credit twitter

Highlightsछत्तीसगढ़ के कांकेर में अमित शाह ने चुनावी सभा को किया संबोधित अमित शाह ने कहा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहींइस देश से नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है

Amit Shah In Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहलोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में थे। यहां अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं। पीएम मोदी ने कल कहा था, इस पर कांग्रेस को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है। शाह ने आगे कहा कि संसाधन पर पहला अधिकार देश के गरीब, आदिवासी, दलित, और पिछड़े समाज का है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश से नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है।

छत्तीसगढ़ में 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। शाह ने कहा कि यहां बीजेपी की सरकार बनी।विष्णुदेव के मुख्यमंत्री बनते ही 4 ​महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया गया, 123 लोग गिरफ्तार हुए, 250 लोगों ने सरेंडर किया।

बच्चा-बच्चा जान देने के लिए तैयार

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना देना है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो। लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। 

10 साल में सरकार ने क्या किया

अमित शाह ने कहा कि बीते 10 साल में पीएम मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है।अब आगे के लिए मोदी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। मोदी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है। कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया।

Web Title: Amit Shah In Chhattisgarh Manmohan Singh narendra Modi lok sabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे