Amit Shah In Bihar: 'आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी', बिहार से बोले गृह मंत्री अमित शाह

By धीरज मिश्रा | Published: March 9, 2024 03:48 PM2024-03-09T15:48:10+5:302024-03-09T15:50:07+5:30

Amit Shah In Bihar: गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के दौरे पर थे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी-कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है।

Amit Shah In bihar live updates Backward and Extremely Backward Classes Convention | Amit Shah In Bihar: 'आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी', बिहार से बोले गृह मंत्री अमित शाह

Photo credit twitter

Highlightsअमित शाह ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी ने किया80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम मोदी ने किया12 करोड़ गरीबों को शौचालय देने का काम मोदी ने किया

Amit Shah In Bihar: गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के दौरे पर थे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी-कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है। आरजेडी ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, पाइप घोटाला, रेलवे होटल के आवंटन में घोटाला, बालू घोटाला किया और अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम की। कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, चिटफंड आदि घोटाला किया।

जबकि मोदी पर एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति-पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है। मैं लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है। हमारी डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी और जिन-जिन ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालने का काम करेगी।

इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया।

परिवारवाद पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लालू प्रसाद यादव का एक मात्र लक्ष्य है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना। उन्होंने कहा कि गरीब का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम यहां जब-जब आए, बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी। 2014 में आपने बीजेपी को 31 सीटें दी, 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दी और 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालना है। 

Web Title: Amit Shah In bihar live updates Backward and Extremely Backward Classes Convention