अमित शाह ने तिरुपति में एसजेडसी की बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: November 14, 2021 16:37 IST2021-11-14T16:37:06+5:302021-11-14T16:37:06+5:30

Amit Shah chairs SZC meeting in Tirupati | अमित शाह ने तिरुपति में एसजेडसी की बैठक की अध्यक्षता की

अमित शाह ने तिरुपति में एसजेडसी की बैठक की अध्यक्षता की

तिरुपति, 14 नवंबर आंध्र प्रदेश की मंदिर नगरी तिरुपति में रविवार को दक्षिण क्षेत्रीय परिषद (एसजेडसी) की 29वीं बैठक शुरू हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। इस बैठक में 26 विषयों पर दक्षिणी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच चर्चा हो रही है, जिनमें से चार विषय केंद्र द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं।

तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री क्रमश: वाईएस जगन मोहन रेड्डी और बसवराज बोम्मई, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल और तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली बैठक में शामिल हुए।

बैठक में केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल, तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मादा मंत्री पीके सेकरबाबू, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय सचिव अनुराधा प्रसाद और अन्य शीर्ष अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।

एसजेडसी की बैठक में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) मिशन के कार्यान्वयन, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध/बलात्कार के मामलों की त्वरित जांच, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) को मजबूत करने और संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्यों का समर्थन जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है।

तीन साल के अंतराल के बाद हो रही चार घंटे की इस बैठक में दक्षिणी राज्यों के बीच कई अंतरराज्यीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah chairs SZC meeting in Tirupati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे