अमित शाह ने नन के साथ बदलसूकी के मामले में कार्रवाई का दिया आश्वासन

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:03 IST2021-03-24T15:03:01+5:302021-03-24T15:03:01+5:30

Amit Shah assures action with nuns in Badlasuki case | अमित शाह ने नन के साथ बदलसूकी के मामले में कार्रवाई का दिया आश्वासन

अमित शाह ने नन के साथ बदलसूकी के मामले में कार्रवाई का दिया आश्वासन

कांजिरापल्ली (केरल), 24 मार्च केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आश्वासन दिया कि झांसी में केरल की चार नन के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अमित शाह ने बुधवार को यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ मैं केरल के लोगों को यह आश्वासन देना चाहूंगा कि इस मामले के दोषियों को यथाशीघ्र न्याय के शिकंजे में लाया जाएगा।’’

पार्टी के कांजीरापल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार केजे अल्फोंस ने शाह के समक्ष यह मामला उठाया था। इस सीटे के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 मार्च को दो नन और दो ‘पोस्टुलेंट’ को रेलवे पुलिस ने एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने भी मामले पर चिंता व्यक्त की है।

कांग्रेस और भाजपा ने क्रमश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह मुद्दा भी उठाया है।

झांसी के अधिकारियों का कहना है कि बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि दो महिलाओं को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है और इसके बाद इन नन को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत निराधार थी और पूछताछ के बाद चारों महिलाएं दूसरी ट्रेन पकड़कर ओडिशा के लिए रवाना हो गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah assures action with nuns in Badlasuki case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे