एसएसबी जवान भी अब 100 दिनों तक अपने परिवार के साथ रुक सकेंगे, वार्षिक परेड में गृहमंत्री शाह ने की घोषणा

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 19, 2019 12:27 PM2019-12-19T12:27:27+5:302019-12-19T12:27:27+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसा सिस्टम लागू कर रहे हैं जिससे एसएसबी जवान भी करीब 100 दिन अपने परिवार के साथ रुक सके।

amit Shah Anniversary Parade of Sashastra Seema Bal at Ghitorni in Delhi, says, "We are ensuring implementation of a system where a SSB jawan gets to stay with his family for about 100 days". | एसएसबी जवान भी अब 100 दिनों तक अपने परिवार के साथ रुक सकेंगे, वार्षिक परेड में गृहमंत्री शाह ने की घोषणा

एसएसबी जवान भी अब 100 दिनों तक अपने परिवार के साथ रुक सकेंगे, वार्षिक परेड में गृहमंत्री शाह ने की घोषणा

Highlightsऐसा सिस्टम लागू कर रहे हैं जिससे एसएसबी जवान भी करीब 100 दिन अपने परिवार के साथ रुक सके।जो लोग भारत में शांति नहीं चाहते, वे नेपाल-भूटान से लगी सीमा से भारत में घुसते हैं।

घिटोरनी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की वार्षिक परेड के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसा सिस्टम लागू कर रहे हैं जिससे एसएसबी जवान भी करीब 100 दिन अपने परिवार के साथ रुक सके। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में शांति नहीं चाहते, वे नेपाल-भूटान से लगी सीमा से भारत में घुसते हैं। गृहमंत्री शाह ने एसएसबी जवानों की सराहना की। अमित शाह ने कहा कि 130 करोड़ लोग चैन से इसलिए सो पाते हैं क्योंकि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान शत्रुतापूर्ण माहौल में भारत की रक्षा करते हैं।

इससे पहले नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर बढ़ते विरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस बात पर बल दिया कि इसके क्रियान्वयन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर इस “कानून को लेकर झूठा प्रचार अभियान” में शामिल होने का आरोप लगाया। शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर ‘‘झूठा’’ अभियान चला रहा है और हिंदू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर रहा है।

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को जलता हुआ छोड़ दिया है और उन्हें ही आग बुझाना होगा। अमित शाह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को शांति बहाली के निर्देश दिए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर 

Web Title: amit Shah Anniversary Parade of Sashastra Seema Bal at Ghitorni in Delhi, says, "We are ensuring implementation of a system where a SSB jawan gets to stay with his family for about 100 days".

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे