अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल एम्स में सीएम योगी के पिता से मिलने गए थे, PM मोदी ने भी फोन पर योगी आदित्यनाथ से की बात

By अनुराग आनंद | Updated: April 20, 2020 16:10 IST2020-04-20T16:09:25+5:302020-04-20T16:10:39+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन से बात कर सीएम योगी से उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Amit Shah and BJP president JP Nadda went to meet CM Yogi's father in AIIMS yesterday, PM Modi also spoke on the phone | अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल एम्स में सीएम योगी के पिता से मिलने गए थे, PM मोदी ने भी फोन पर योगी आदित्यनाथ से की बात

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का अंतिम संस्कार कल उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव में होगा।सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन सुबह 10.44 बजे हुआ

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के एम्स में भर्ती होने की खबर सुनकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी।

इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन से बात कर सीएम योगी से उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का अंतिम संस्कार कल उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव में होगा।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन सुबह 10.44 बजे हुआ। इस बात की जानकारी राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के अवस्थी ने दी।  

बता दें कि आदित्यनाथ के पिता की तबीयत काफी समय से खराब थी और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान: एम्स में उनका इलाज चल रहा था।

अपने पिता के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्र लिखकर कहा कि पिता जी के अंतिम दर्शन की बहुत इच्छा थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। इसके साथ ही पत्र में उन्होंने लिखा कि परिवार के कम से कम लोग अंतिम संस्कार में शामिल हों।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ महामारी से दुनिया लड़ रहा है, ऐसे में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मैं अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा रहा हूं। 

बता दें कि यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार को 10 बज कर 44 मिनट पर अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संकट पर अधिकारियों के साथ बैठक में थे जब उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली लेकिन उन्होंने कोर टीम के अधिकारियों साथ बैठक जारी रखी।

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, '' आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 के कोर ग्रुप के अधिकारियों की बैठक हो रही थी, उसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का निधन हो गया लेकिन इसके बाद भी वह बैठक करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद ही बैठक से उठे।'' 

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घर में पृथक वास में रखना सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सभी बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के बाद उनको घर भेजा जाए। शिशिर ने बताया कि पिता के निधन की सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक बैठक में रहे।

 

Web Title: Amit Shah and BJP president JP Nadda went to meet CM Yogi's father in AIIMS yesterday, PM Modi also spoke on the phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे