अमित शाह ने 77 साल के नवीन पटनायक को दी रिटायर होने की सलाह, कांग्रेस ने पूछा- "नरेंद्र मोदी ?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 22, 2024 12:17 PM2024-05-22T12:17:13+5:302024-05-22T12:23:57+5:30

अमित शाह ने नवीन पटनायक को राजनीति से रिटायर होने की सलाह दी, जिस पर चिदंबरम ने पूछा कि क्या शाह नवीन पटनायक के बहाने पीएम मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं, जो 73 साल और सात महीने के हो रहे हैं।

Amit Shah advised 77 year old Naveen Patnaik to retire, Congress asked- "Narendra Modi ?" | अमित शाह ने 77 साल के नवीन पटनायक को दी रिटायर होने की सलाह, कांग्रेस ने पूछा- "नरेंद्र मोदी ?"

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने उम्र का हवाला देते हुए नवीन पटनायक को राजनीति से रिटायर होने की सलाह दीचिदंबरम ने पूछा कि क्या अमित शाह नवीन पटनायक के बहाने पीएम मोदी की ओर इशारा कर रहे हैंचिदंबरम ने कहा कि अमित शाह खुश होंगे कि वो नेता विपक्ष के तौर पर संसद में बैठेंगे, मोदी नहीं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते मंगलवार को सुझाव दिया कि ओडिशा के 77 साल के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए। अमित शाह के इसी बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मुद्दा बनाते हुए व्यंग्य किया और पूछा कि क्या अमित शाह नवीन पटनायक के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं, जो 73 साल और सात महीने के हो रहे हैं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अमित शाह ने 25 मई को ओडिशा में लोकसभा वोटिंग के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हैं। ओडिशा के लोग भाजपा को वोट देकर प्रदेश का गौरव को बहाल करें, जिसे नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी की सरकार ने "नष्ट" कर दिया है।

यह वादा करते हुए कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर एक युवा उड़िया भाषी 'भूमिपुत्र' को सीएम बनाएगी। शाह ने कहा, "नवीन बाबू की तबीयत अब ठीक नहीं रहती है, जिसके कारण प्रदेश में 1.5 लाख सरकारी नौकरियों के पद रिक्त हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम इन पदों पर तुरंत नियुक्तियां करेंगे।”

गृहमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने बुधवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा, “जब अमित शाह ने कहा कि नवीन पटनायक को 'बढ़ती उम्र' (77 वर्ष) के कारण रिटायर हो जाना चाहिए, तो क्या यदि भाजपा की सरकार बनती है तो वह नरेंद्र मोदी (73 वर्ष 7 महीने) को संकेत दे रहे थे?"

चिदंबरम ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि अगर भाजपा सरकार नहीं बनाती है तो अमित शाह सबसे ज्यादा खुश होंगे और वह विपक्ष के नेता के रूप में संसद में बैठेंगे, मोदी नहीं!"

अमित शाह पर चिदंबरम का तंज जाहिर तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बार-बार किए गए उस दावों से पैदा हुआ है, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

हालांकि, मोदी ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

मोदी ने मंगलवार को बिहार के महाराजगंज में अपने संबोधन के दौरान जनता से कहा, "मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, आप मेरी विरासत हैं और मेरे उत्तराधिकारी भी आप हैं।"

Web Title: Amit Shah advised 77 year old Naveen Patnaik to retire, Congress asked- "Narendra Modi ?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे