अमित पालेकर होंगे गोवा में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

By विनीत कुमार | Published: January 19, 2022 12:23 PM2022-01-19T12:23:39+5:302022-01-19T13:02:07+5:30

गोवा में आम आदमी पार्टी ने अमित पालेकर (Amit Palekar) को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

Amit Palekar AAP chief ministerial candidate for the Goa Assembly polls | अमित पालेकर होंगे गोवा में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

अमित पालेकर होंगे गोवा में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार (फोटो- एएनआई)

Highlightsअमित पालेकर को गोवा में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है।अमित पालेकर पेशे से वकील और समाजसेवी हैं, अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की।अमित पालेकर भंडारी समाज से आती हैं, जिनकी संख्या गोवा में 35 से 40 प्रतिशत के करीब है।

पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अमित पालेकर को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर के नाम की घोषणा की। अमित पालेकर पेशे से एक वकील हैं। केजरीवाल ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा कि अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं। इससे पहले मंगलवार पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।


रेस में सबसे आगे थे अमित पालेकर

अमित पालेकर वकील के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। बतौर सीएम फेस उनका नाम लिस्ट में पहले से ही आगे चल रहा था। अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा कि गोवा में भंडारी समाज के करीब 30-35 से 40 प्रतिशत तक लोग हैं लेकिन इस समाज से पिछले 60 साल में केवल एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना।

बता दें कि अमित पालेकर लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और गोवा में जाना-पहचाना नाम हैं। पालेकर ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर गैरकानूनी तरीके से निर्माण का विरोध करने के दौरान भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने इसके खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी। 

कोविड काल में भी वह काफी सक्रिय रहे थे। उनकी मां का राजनीति से जुड़ाव रहा है और वे दस साल तक सरपंच रह चुकी हैं। अमित पालेकर ने पिछले साल अक्टूबर में आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था।

हमने मुख्यमंत्री पद के लिए ईमानदार चेहरा चुना: केजरीवाल

अमित पालेकर के नाम की घोषणा करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने एक ईमानदार व्यक्ति को सीएम के चेहरे के तौर चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो लोगों के बीच अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाता है।

केजरीवाल ने कहा, 'हमने आपसे वादा किया था कि हम आपको एक (मुख्यमंत्री पद का) चेहरा देंगे, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है और जो गोवा के लिए अपनी जान दे सकता है, कोई ऐसा व्यक्ति जो सभी को साथ ले जाएगा, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों, चाहे वे अमीर हों या गरीब, चाहे वे उत्तरी गोवा में रहते हों या दक्षिण गोवा में।'

बताते चलें कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव है और पार्टी ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

Web Title: Amit Palekar AAP chief ministerial candidate for the Goa Assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे