महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद के बीच AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने राज ठाकरे को दिया इफ्तार पार्टी का न्योता, कहा वे हमारे शहर आ रहे है, मेहमान है हमारे

By आजाद खान | Published: April 30, 2022 08:49 AM2022-04-30T08:49:41+5:302022-04-30T09:33:59+5:30

आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को यह अल्टीमेटम दिया है कि तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटा दें। उनका कहना है कि वे किसी धर्म के विरोध में नहीं है, वे केवल लाउडस्पीकर के गलत इस्तेमाल के विरोध में है।

Amidst loudspeaker controversy Maharashtra aurnagabad AIMIM leader Imtiaz Jaleel invites mns Raj Thackeray for Iftar party ramadhan | महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद के बीच AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने राज ठाकरे को दिया इफ्तार पार्टी का न्योता, कहा वे हमारे शहर आ रहे है, मेहमान है हमारे

महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद के बीच AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने राज ठाकरे को दिया इफ्तार पार्टी का न्योता, कहा वे हमारे शहर आ रहे है, मेहमान है हमारे

Highlightsमहाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एमनएस प्रमुख राज ठाकरे को इफ्तार की दावत मिली है। यह दावत AIMIM पार्टी के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने दी है। राज ठाकरे एक रैली के लिए औरंगाबाद जाएंगे, ऐसे में इम्तियाज जलील मेहमान के तौर पर उन्हें दावत दी है।

मुंबई: AIMIM पार्टी के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने एमनएस प्रमुख राज ठाकरे को इफ्तार के लिए दावत दिया है। आपको बता दें कि राज ठाकरे एक मई को औरंगाबाद में रैली करने जा रहे हैं, इस पर इम्तियाज जलील ने कहा कि राज ठाकरे हमारे शहर आ रहे है, इल लिहाज से वह हमारे मेहमान हुए। इसी बुनियाद पर उन्होंने मनसे प्रमुख को इफ्तार की दावत दी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है और इस विवाद की शुरुआत राज ठाकरे ने की है। इन्होंने राज्य सरकार को तीन मई तक का अल्टीमेटम भी दिया है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटा दें। इसके लिए पार्टी ने कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया है और इसी संदर्भ में वह एक मई को औरंगाबाद में रैली भी करने जा रहे हैं। 

क्या कहा AIMIM पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने

इस पर बोलते हुए सांसद इम्तियाज जलील ने आजतक से कहा, "मेरी संस्कृति, मेरी परवरिश कहती है कि राज ठाकरे हमारे मेहमान हैं। अब क्योंकि वे हमारे शहर आ रहे हैं, ऐसे में रैली से पहले हम सभी साथ मिलकर रोजा इफ्तार करेंगे। राज ठाकरे स्टेज पर कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन हम कोई दुश्मन नहीं हैं। सिर्फ पार्टी अलग है, विचारधारा भिन्न है।"

इम्तियाज जलील शिवसेना नेताओं को बुला रहे है ईद पर

इम्तियाज जलील ने यह भी कहा है कि वे केवल राज ठाकरे को ही इफ्तार की दावत नहीं दे रहे हैं, बल्कि वे शिवसेना नेताओं को भी ईद पर बुलाने जा रहे है। इस पर उनका कहना है कि जब सभी दल उन्हें ईद पर बधाई देते हैं तो ऐसे में शिवसेनाओं को भी आकर हमें बधाई देना चाहिए। एक तरफ जहां इम्तियाज जलील इसे मेहमान नवाजी बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। हालांकि इम्तियाज जलील के इस इफ्तार पार्टी के न्योते और शिवसेना के नेताओं का ईद में शामिल होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

Web Title: Amidst loudspeaker controversy Maharashtra aurnagabad AIMIM leader Imtiaz Jaleel invites mns Raj Thackeray for Iftar party ramadhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे