लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट के बीच गुजरात से तीन रेलगाड़ियां प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी और ओडिशा रवाना होंगी, जानें पूरी डिटेल

By भाषा | Updated: May 2, 2020 19:55 IST

इस बीच राज्य सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा को रेलगाड़ियों से अपने घर लौटने के लिए इच्छुक प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य की यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और श्रमिकों को वापस लाने के लिए भी प्रबंध किए हैं। राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश के कई प्रवासियों को बसों से अपने गृह राज्य जाने के लिए अनुमति दे दी गई है।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद और सूरत स्टेशनों से शनिवार की रात को उत्तरप्रदेश और ओडिशा के लिए तीन विशेष रेलगाड़ियां रवाना होंगी। हर रेलगाड़ी में 1200 प्रवासी श्रमिक होंगे। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि दो रेलगाड़ियां अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना होंगी वहीं तीसरी रेलगाड़ी सूरत से ओडिशा के बहरामपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश के कई प्रवासियों को बसों से अपने गृह राज्य जाने के लिए अनुमति दे दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक रेलगाड़ी सूरत से ओडिशा के बेहरामपुर के लिए रवाना होगी और अहमदाबाद से दो रेलगाड़ियां शनिवार को आगरा के लिए रवाना होंगी। हर रेलगाड़ी में 1200 यात्रियों की क्षमता है और जिन लोगों ने अपने नाम पंजीकृत कराए हैं उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।’’

कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने आठ आईएएस और आठ आईपीएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही के लिए दूसरे राज्यों की सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने गृह राज्य लौटना चाहते हैं उन्हें हेल्पलाइन संख्या 1077 पर फोन करना होगा और जिला प्रशासन उन्हें पंजीकृत करेगा लेकिन यात्रियों को खुद ही टिकट खरीदना होगा।

इस बीच राज्य सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा को रेलगाड़ियों से अपने घर लौटने के लिए इच्छुक प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य की यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और श्रमिकों को वापस लाने के लिए भी प्रबंध किए हैं।

इस तरह के लोग 079-23251900 पर फोन कर अपना ब्यौर साझा कर सकते हैं ताकि उन्हें यात्रा पास मिल सके। केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच फंसे मजदूरों, पर्यटकों और छात्रों को स्थानीय अधिकारियों की अनुमति पर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दे दी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें