विरोध के बीच, केरल के सरकारी स्कूल ने यूनिसेक्स वर्दी लागू की
By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:28 IST2021-12-15T18:28:22+5:302021-12-15T18:28:22+5:30

विरोध के बीच, केरल के सरकारी स्कूल ने यूनिसेक्स वर्दी लागू की
कोझीकोड़, 15 दिसंबर मुस्लिम समन्वय समिति के कुछ लोगों के विरोध के बीच, बालूसेरी सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक स्कूल ने बुधवार को अपने छात्रों के लिए युनिसेक्स वर्दी व्यवस्था लागू की, जिसे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने एक क्रांतिकारी कदम बताया है।
स्कूल की नई जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म का उद्घाटन करने वाली बिंदू ने कहा कि जो लोग इस तरह के कदमों का विरोध करते हैं वे केरल और इसकी आने वाली पीढ़ियों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
बिंदू ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब दुनिया लैंगिक न्याय और समानता के युग की शुरुआत कर रही है, बालूसेरी सरकारी बालिका स्कूल ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है । मुझे खुशी है कि स्कूल की नई यूनिसेक्स वर्दी का आधिकारिक उद्घाटन करने का अवसर मिला है, जिसका छात्रों ने खुले तौर पर स्वागत किया है।’’
उन्होंने कहा कि लोग हमेश नये बदलाव का विरोध करते हैं ।
बिंदू ने कहा, ‘‘हालांकि, ऐसे लोग केरल और हमारी आने वाली पीढ़ियों के हितों की रक्षा नहीं कर रहे हैं। जो लोग बच्चों से प्यार करते हैं वे इस तरह के प्रगतिशील परिवर्तनों का कभी विरोध नहीं करेंगे। जो लोग बच्चों से प्यार करते हैं वे हमारी जलवायु के अनुकूल कपड़ों और बच्चों की आजादी का समर्थन करेंगे।’’
इससे पहले दिन में, मुस्लिम समन्वय समिति के तहत लोगों के एक वर्ग ने नई यूनिसेक्स वर्दी के खिलाफ स्कूल तक एक विरोध मार्च निकाला और कहा कि यह निर्णय महिलाओं के शील को अपमानित करने वाला है और यह छात्रों के बीच ‘‘उदार विचारधारा को लागू करने’’ का हिस्सा है।
उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक करार दिया और लोगों के कुछ भी पहनने के अधिकार का अतिक्रमण बताया।
स्कूल का उच्चतर माध्यमिक सेक्शन लड़कों और लड़कियों, दोनों के लिये खुला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।