Coronavirus: नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CMO अनुराग भार्गव को हटाया गया, हफ्ते भर में दूसरे बड़े अधिकारी की छुट्टी

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 2, 2020 14:52 IST2020-04-02T14:52:56+5:302020-04-02T14:52:56+5:30

नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह के तबादले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) अनुराग भार्गव को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह डॉ. एपी चुतर्वेदी को नियुक्‍त किया गया है।

Amid of increasing coronavirus cases in Noida, Chief Medical Officer Removed | Coronavirus: नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CMO अनुराग भार्गव को हटाया गया, हफ्ते भर में दूसरे बड़े अधिकारी की छुट्टी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोरोना की रोकथाम और प्रशासनिक तैयारियां को लेकर तत्कालीन डीएम बीएन सिंह और CMO लगाई थी फटकार! (फाइल फोटो)

Highlights यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लगातार दो हफ़्तों में दो तबादले कर दिए हैं।नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह के ट्रांसफर के बाद जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) अनुराग भार्गव का किया गया तबादला।

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) अनुराग भार्गव को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उनकी जगह गौतम बुद्ध नगर का सीएमओ डॉ. एपी चुतर्वेदी को नियुक्‍त किया गया है। 

मालूम हो, हाल ही में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच डीएम बीएन सिंह को हटा दिया गया था।  इसी हफ्ते योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का तबादला किया था, तब उनकी जगह सुहास एलवाई ने ले ली और उन्हें लखनऊ में राजस्व विभाग में भेज दिया गया। इसके अलावा उनपर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि डॉ. एपी चुतर्वेदी को तात्‍कालिक प्रभाव से गौतम बुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्‍त किया जाता है, जोकि डॉ. अनुराग भार्गव का स्‍थान लेंगे।

Chief Medical Officer CMO, Coronavirus: नोएडा के DM बीएन सिंह के बाद CMO अनुराग भार्गव पर भी गिरी गाज, हुआ तबादला

डॉ. अनुराग भार्गव के नए कार्य की बात करें तो उन्हें गौतम बुद्ध नगर के नामित नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के साथ उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु अटैच किया गया है। आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले गौतम बुद्ध नगर से सामने आए हैं, जिसके कारण अब जिले में इस घातक वायरस ने कुल 48 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

सीएम ने लगाई थी फटकार

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार (30 मार्च) को नोएडा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की रोकथाम और प्रशासनिक तैयारियां को लेकर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की थी, जिसमें सीएम योगी ने त्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह और CMO के काम पर सवाल उठाए उन्हें फटकार भी लगाई थी।

यही नहीं, इस मीटिंग के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सीएम ने अधिकारियों के सामने कई सवाल खड़े किए। सीएम ने ‘सीज फायर’ कंपनी को सील न करने को लेकर भी बीएन सिंह से कई सवाल किए थे, जिसके जवाब में वो अपनी सफाई पेश करने लगे। उनकी सफाई सुनकर सीएम योगी काफी नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि दूसरों पर अपनी जिम्मेदारियां न डाला करिए।

Web Title: Amid of increasing coronavirus cases in Noida, Chief Medical Officer Removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे