लॉकडाउन के बीच चंडीगढ़ में लोग बाल कटवाने और कुत्ते को टहलाने जैसे कामों के लिए लोग मांग रहे हैं कर्फ्यू पास, विस्तार से पढ़ें

By भाषा | Updated: March 27, 2020 17:43 IST2020-03-27T17:43:22+5:302020-03-27T17:43:22+5:30

प्रशासन से एक आग्रह में फ्लैट में रहने वाले चंडीगढ़ के निवासी ने कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए पास की मांग की।

Amid lockdown, people in Chandigarh are demanding curfew pass for things like haircut and dog walking, read in detail. | लॉकडाउन के बीच चंडीगढ़ में लोग बाल कटवाने और कुत्ते को टहलाने जैसे कामों के लिए लोग मांग रहे हैं कर्फ्यू पास, विस्तार से पढ़ें

लॉकडाउन में लोग न सिर्फ घरों से बाहर निकल रहे बल्कि चंडीगढ़ में लोगों ने बाल कटवाने को मांगे कर्फ्यू पास

Highlightsमोहाली में जिला प्रशासन से सुबह और शाम को टहलने के लिए कर्फ्यू पास देने की मांग की गई।कुछ अतिविशिष्ट लोगों की ओर से भी अपने सुरक्षाकर्मी और रसोइये के लिए पास देने के अनुरोध मिले हैं।

चंडीगढ़पंजाब और चंडीगढ़ में प्रशासन को आवेदन भेजकर लोग कुत्ते को टहलाने और नाई को घर पर ही बुलाने के लिए कर्फ्यू पास (अनुमति पत्र) दिए जाने की अनुमति मांग रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने और लोगों के घरों तक जरूरी सामानों को पहुंचाने की जद्दोजहद में लगे राज्य और केंद्र शासित क्षेत्र के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बिना उचित कारणों के कर्फ्यू पास के लिए आवेदन नहीं करें।

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी बंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा की हुई है। चंडीगढ़ प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' कर्फ्यू पास लेने के लिए लोग बेहद अजीब अनुरोध के साथ आ रहे हैं।

ऐसे ही एक आग्रह में फ्लैट में रहने वाले चंडीगढ़ के निवासी ने कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए पास की मांग की। ऐसे ही दूसरे अनुरोध में दुकानें बंद होने का हवाला देते हुए बाल कटवाने के लिए नाई को घर बुलाने के लिए पास देने की मांग की गई थी।''

इसी तरह, मोहाली में जिला प्रशासन से सुबह और शाम को टहलने के लिए कर्फ्यू पास देने की मांग की गई। मोहाली के उप प्रभागीय मेजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हमें लोगों की तरफ से सुबह और शाम को टहलने जाने के लिए कर्फ्यू पास देने के अनुरोध मिले हैं। ऐसे लोगों ने तर्क दिए हैं कि प्रतिबंध लगाए जाने से उनका टहलना रूक गया है और वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं।''

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अतिविशिष्ट लोगों की ओर से भी अपने सुरक्षाकर्मी और रसोइये के लिए पास देने के अनुरोध मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अनुरोध करने वाले लोग हालात की गंभीरता को नहीं समझते हैं।

साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को बेहतर तरह से निपटने के लिए लोगों को प्रशासन की मदद करनी चाहिए। कर्फ्यू लगने के बाद से अकेले पंजाब के खरड़ शहर से ही करीब दो हजार लोगों की तरफ से प्रशासन को पास के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

हालांकि, अधिकारियों ने दावा किया कि सब्जी विक्रेताओं, केमिस्ट संघ और राशन की दुकान वालों को दैनिक जरूरतों के सामान की आपूर्ति के लिए पास दिए गए हैं।

Web Title: Amid lockdown, people in Chandigarh are demanding curfew pass for things like haircut and dog walking, read in detail.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे